कानपुर: जिला पंचायत सदस्य पर कुल्हाड़ी से हमला, शराब पीने को पैसे नहीं दिए तो की वारदात

कानपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरगांव में दो नशेबाजों ने शराब के लिए पैसे न देने पर जिला पंचायत सदस्य के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पतारा विकास खंड की पडरी लालपुर जिला पंचायत सीट से बबोल नागर जिला पंचायत सदस्य है। बताया कि वह गांवों …
कानपुर। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम तरगांव में दो नशेबाजों ने शराब के लिए पैसे न देने पर जिला पंचायत सदस्य के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। पतारा विकास खंड की पडरी लालपुर जिला पंचायत सीट से बबोल नागर जिला पंचायत सदस्य है। बताया कि वह गांवों में भैंस खरीदने व बेचने का धंधा भी करता है।
गुरुवार की दोपहर वह पतारा क्षेत्र के ग्राम तरगांव में भैंस खरीदने के बाद पैसे देने गया था। इसी दौरान रास्ते में उसे ग्राम तरगांव निवासी मुक्ता प्रसाद और धर्मेंद्र कठेरिया मिले। दोनों ने उसे रोककर शराब पीने के लिए पैसे मांगे। बबोल नगर के मना करने पर आरोपियों ने उसके ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया।
यह भी पढ़ें:-नाइजीरिया में ट्रेन पर हमला, बंदूकधारियों ने पांच बच्चे समेत 50 लोगों को बनाया बंधक