बाराबंकी : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की हुई जांच, दो बस और तीन माल वाहन सीज

बाराबंकी : हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की हुई जांच, दो बस और तीन माल वाहन सीज

राम सनेही घाट/ बाराबंकी, अमृत विचार । अयोध्या आरटीओ तथा बाराबंकी मालकर अधिकारी की संयुक्त टीम ने अयोध्या -लखनऊ हाइवे पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर कई गाड़ियों का चालान किया गया और इस हिदायत के साथ छोड़ा कि अगर हाई सिक्योरिटी नंबर न लगाया तो आगे गाड़ियों को सील कर दिया जाएगा …

राम सनेही घाट/ बाराबंकी, अमृत विचार । अयोध्या आरटीओ तथा बाराबंकी मालकर अधिकारी की संयुक्त टीम ने अयोध्या -लखनऊ हाइवे पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट न होने पर कई गाड़ियों का चालान किया गया और इस हिदायत के साथ छोड़ा कि अगर हाई सिक्योरिटी नंबर न लगाया तो आगे गाड़ियों को सील कर दिया जाएगा ।

अभियान के दौरान चौदह गाड़ियों का चालान करते हुए लगभग एक लाख रुपये से अधिक परिशमन शुल्क की वसूली की गई। एक विद्यालय की बस व एक बस सहित तीन माल वाहन को सीज किया।

लखनऊ अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग के पर आरटीओ अयोध्या ऋतु सिंह तथा मालकर अधिकारी उमाशंकर मिश्र बाराबंकी के द्वारा अनाधिकृत रूप से चल रही प्राइवेट बसों एवं हाई सिक्योरिटी नंबर न होने वाली गाड़ियों तथा ओवरलोड ट्रकों पर अभियान चलाकर 14 गाड़ियों को चालान किया गया तथा परिशमन शुल्क के रूप में एक लाख से अधिक का राजस्व वसूला गया। डग्गामार बस सहित तीन माल वाहन ट्रक एवम एक स्कूल की बस को सीज कर दिया गया है।

मौके पर मालकर अधिकारी उमाशंकर मिश्र ने कहा कि हाई सिक्योरिटी नंबर न होने पर इस बार केवल चालान किया गया है अगर हाई सिक्योरिटी नंबर नहीं लिया गया तो आगे वाहनों को सीज कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया की ओवरलोड ट्रक तथा अनधिकृत रूप से चल रही बसों का चालान किया गया है। आगे लगातार चेकिंग अभियान चलता रहेगा । इस चेकिंग अभियान से प्राइवेट वाहन चालकों तथा ओवरलोड ट्रक चालकों में हड़कंप मच गया है तथा ओवरलोड ट्रक एवं प्राइवेट बस इधर-उधर ढाबों पर छुपते नजर आए ।

यह भी पढ़ें –अयोध्या: डेडलाइन बीतने के 10 माह बाद भी 60 प्रतिशत वाहनों में नहीं हाई सिक्योरिटी प्लेट, फर्राटा भर रहे कॉमर्शियल वाहन