बरेली: मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने किया निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में गलियां काफी सकरी हैं। वहीं चौराहों पर भी काफी भीड़ रहती है। बाजारों में भारी भीड़ होने से जाम की समस्या भी आए दिन मुसीबत का सबब बनती हैं। ऐसे में जल्द ही बरेली शहर को मल्टीलेवल पार्किंग का तोहफा मिलने वाला है। ये मल्टीलेवल पार्किंग थाना …
बरेली, अमृत विचार। यूपी के बरेली जनपद में गलियां काफी सकरी हैं। वहीं चौराहों पर भी काफी भीड़ रहती है। बाजारों में भारी भीड़ होने से जाम की समस्या भी आए दिन मुसीबत का सबब बनती हैं।
ऐसे में जल्द ही बरेली शहर को मल्टीलेवल पार्किंग का तोहफा मिलने वाला है। ये मल्टीलेवल पार्किंग थाना कोतवाली क्षेत्र के घंटाघर मोती पार्क के पास बन रही है।
इसी निर्माणाधीन मल्टीलेवल पार्किंग का औचक निरीक्षण बुधवार को बरेली मंडल की आयुक्त सेल्वा कुमारी जयाराजन और बरेली नगर निगम के नगर आयुक्त अभिषेक आनंद ने किया। इस मौके पर अपर नगर आयुक्त समेत कई अधिकारी भी मौजूद रहे।
निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने यहां की व्यवस्थाओं को परखा। इस दौरान स्थानीय जनता और व्यापरियों ने भी अधिकारियों को अतिक्रमण और जाम की समस्या के बारे में अवगत कराया। जिसके जल्द निवारण का अधिकारियों ने आश्वासन दिया। वहीं, मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने इस बाबत संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
ये भी पढ़ें : बरेली: बकरीद से पहले सजा बकरों का बाजार, 80 हजार के ‘सुल्तान’ को खरीदार का इंतजार