मुरादाबाद : फिल्म मेकर पर मुकदमे की मांग को लेकर अधिवक्ता ने दी एसएसपी को तहरीर

मुरादाबाद : फिल्म मेकर पर मुकदमे की मांग को लेकर अधिवक्ता ने दी एसएसपी को तहरीर

मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्मी पोस्टर के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं जानबूझ कर आहत करने का मामला गरमाने लगा है। बुधवार को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के बैनर तले एसएसपी कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं ने तहरीर देकर आरोपी फिल्म मेकर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं की तहरीर पर एसएसपी ने आरोपों …

मुरादाबाद, अमृत विचार। फिल्मी पोस्टर के जरिए हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं जानबूझ कर आहत करने का मामला गरमाने लगा है। बुधवार को दि बार एसोसिएशन एण्ड लाइब्रेरी के बैनर तले एसएसपी कार्यालय पहुंचे अधिवक्ताओं ने तहरीर देकर आरोपी फिल्म मेकर के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ताओं की तहरीर पर एसएसपी ने आरोपों की जांच व आरोपियों के खिलाफ अभियोग दर्ज करने का आदेश दिया है।

दि बार एसोसिएशन एंड लाइब्रेरी के संयुक्त सचिव त्रिलोक चंद दिवाकर ने तहरीर देकर बताया कि वह सनातन धर्म को मानने वाले हैं। सभी हिन्दू देवी- देवताओं की मूर्ति व चित्र का आदर और सम्मान करते हैं। देवी देवताओं की आराधना भी करते हैं। छह जून को सुबह दस बजे उनकी नजर मोबाइल फोन के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर गई। फेसबुक पर फिल्म ‘काली’ का एक पोस्टर पड़ा था। पोस्टर के जरिए माता काली को सिगरेट पीते दिखाया गया था।

फिल्मकार लीना गणिमेकलार, प्रोड्यूसर आशा पो-नाचान व एडिटर श्रवण पर जानबूझ कर हिन्दू भावनाओं को आहत करने का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। अधिवक्ता ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का आग्रह किया। अधिवक्ताओं की तहरीर के आधार पर एसएसपी ने सिविल लाइंस पुलिस को प्रकरण की जांच करते हुए कानूनी कार्रवाई का आदेश दे दिया।

ये भी पढ़ें:- अमरोहा: संदिग्ध परिस्थितियों में लटका मिला इकलौते पुत्र का शव, तीन लोगों पर लगा हत्या आरोप