मुफ्ती ने आतंकवादियों को आत्मसमर्पण के लिए मनाने पर सुरक्षा बलों की सराहना की

श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कुलगाम में दो आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने पर सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की। सुश्री मुफ्ती ने आतंकवादियों के परिजनों की भी तारीफ की जिन्होंने आत्मसमर्पण में सहयोग देकर अप्रिय घटना से बचा …
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री एवं पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को कुलगाम में दो आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने के लिए मनाने पर सुरक्षा बलों के प्रयासों की सराहना की। सुश्री मुफ्ती ने आतंकवादियों के परिजनों की भी तारीफ की जिन्होंने आत्मसमर्पण में सहयोग देकर अप्रिय घटना से बचा लिया।
पुलिस ने बताया कि दक्षिण कश्मीर के हंदीगम गांव में तलाशी अभियान में मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आतंकवादियों ने पुलिस और अपने अभिभावकों की अपील पर आत्मसमर्पण करने के लिए मान गए। पुलिस प्रवक्ता ने ट्वीट किया, “मुठभेड़ के दौरान दो स्थानीय आंतकवादी पुलिस और अपने अभिभावकों की अपील पर आत्मसमर्पण के लिएमान गए। पुलिस ने उनके पास हथियार, गोलाबारुद और आपत्तिजनक सामग्री बरामद किए हैं।”
मुफ्ती ने भी ट्वीट किया, “सुरक्षा बलों को आतंकवादियों के परिजनों से सहयोग मिलने और आत्मसमर्पण के लिए राजी करने पर दो जिदंगी बचाने के लिए धन्यवाद। इस तरह के प्रयास जारी रहने चाहिए ताकि आतंकवाद में शामिल होने वाले युवाओं को अपना जीवन जीने का दूसरा मौका दिया जा सके।”
ये भी पढ़े – नोयडा पुलिस के मुचलके पर छोड़े जाने के बाद फरार न्यूज एंकर की तलाश जारी- पुलिस