शाहरुख खान के साथ नजर आएंगे विजय सेतुपति, फिल्म ‘जवान’ का बनेंगे हिस्सा

मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति, शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान में काम करते नजर आ सकते हैं। किंग खान, फिल्मकार एटली कुमार की अगली फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, नयनतारा फिल्म में एक जांच अधिकारी की भूमिका …
मुंबई। दक्षिण भारतीय अभिनेता विजय सेतुपति, शाहरुख खान की आने वाली फिल्म जवान में काम करते नजर आ सकते हैं। किंग खान, फिल्मकार एटली कुमार की अगली फिल्म ‘जवान’ में नजर आएंगे। कहा जा रहा है कि इस फिल्म में शाहरुख दोहरी भूमिका में नजर आएंगे। वहीं, नयनतारा फिल्म में एक जांच अधिकारी की भूमिका निभाएंगी। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा भी अहम भूमिका में हैं।
चर्चा है कि ‘जवान’ में विजय सेतुपति की एंट्री भी हो चुकी है। बताया जा रहा है कि विजय सेतुपति बतौर विलेन ‘जवान’ में नजर आएंगे। यह पहला मौका होगा जब शाहरुख खान और विजय सेतुपति एक साथ स्क्रीन पर भिड़ते नजर आएंगे। इस बीच सोशल मीडिया पर शाहरुख खान और विजय सेतुपति का वीडियो भी सामने आया है जिसमें शाहरुख, विजय सेतुपति की तारीफ करते नजर आ रहे हैं।
Vijay Sethupathi has been roped in to play an antagonist for Shah Rukh Khan's Jawan.#Jawan #ShahRukhKhan? #VijaySethupathi #SRK pic.twitter.com/V9f2Frz2jK
— Varsha (@VarshaIIMC) July 6, 2022
इस वीडियो में शाहरुख खान विजय सेतुपति की तारीफ करते हुए कह रहे हैं, आप बेहतरीन एक्टर हैं और मैंने आपके जैसा ऐक्टर नहीं देखा।
पढ़ें-आलिया भट्ट की फिल्म ‘Darlings’ का टीजर रिलीज, सस्पेंस और थ्रिलर से भरपूर होगी फिल्म