लखनऊ : सिक्योरिटी गार्ड समेत दो लोगों ने की आत्महत्या… जानें आखिर क्यों उठाया इतना बड़ा कदम

लखनऊ । राजधानी लखनऊ में घर की तंगहाली से जद्दोजहत कर रहे सिक्योरिटी गार्ड समेत दो लोगों ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। बता दें कि अलीगंज थानाक्षेत्र के अहिबरनपुर निवासी रिंकू मौर्या उर्फ करन (32) सपरिवार रहता …
लखनऊ । राजधानी लखनऊ में घर की तंगहाली से जद्दोजहत कर रहे सिक्योरिटी गार्ड समेत दो लोगों ने घर में फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है।
बता दें कि अलीगंज थानाक्षेत्र के अहिबरनपुर निवासी रिंकू मौर्या उर्फ करन (32) सपरिवार रहता था। मृतक के साले विशाल गुप्ता ने बताया कि उसका बहनोई आर्थिक तंगी से जुझ रहा था। हाल ही में उसकी नौकरी थी छूट गई थी। जिस वजह से वह काफी परेशान था। सोमवार की रात करीब नौ बजे खाना खाने से पहले वह अपने कमरे में सोने चला गया था।
जब उसे खाने के लिए बुलाया गया तो वह कमरे से नहीं निकला। इसी बीच परिजनों ने दरार से देखा तो वह कमरे के अंदर छत में लगे पंखे में दुप्पटे का फंदा बनाकर लटक रहा था। इसके बाद परिजनों ने पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी। घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव का नीचे उतारा और पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया।
सिक्योरिटी गार्ड ने लगाया फंदा
अलीगंज थानाक्षेत्र के भिण्डिया बड़ा चांदगंज निवासिनी वंदना वर्मा के मुताबिक, उनके पति संजय वर्मा (45) एक निजी कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड थे। सोमवार की शाम वह ड्यूटी से घर लौटे और खाना खाने के बाद कमरे में सोने चले गए। देर रात जब वह कमरे में गई तो पाया संजय का शव पंखे के कुंडे से साड़ी का फंदा बनाकर लटक रहा है।
यह देखकर उनकी चीख निकल गई। इसके बाद पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना दी। इस सम्बन्ध में एसआई अखिलेश सिंह का कहना है कि प्रथम दृष्टया आत्महत्या का कारण आर्थिक तंगी लग रही है लेकिन अभी आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं है।
यह भी पढ़ें- रितिका सिंह हत्याकांड: पत्नी के गले से फंदा और हाथों से रस्सी निकालते दिखा आरोपी