लखनऊ : आईपीएस राहुल राज बने डीसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा

लखनऊ। गृह विभाग की ओर से लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत दो आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। इसके संबंध में सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के अनुसार जिले में पहली बार पदस्थापित हो रहे आईपीएस राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी महिला अपराध …
लखनऊ। गृह विभाग की ओर से लखनऊ कमिश्नरेट के अंतर्गत दो आईपीएस अधिकारियों की ट्रांसफर-पोस्टिंग की है। इसके संबंध में सोमवार को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है।
अधिसूचना के अनुसार जिले में पहली बार पदस्थापित हो रहे आईपीएस राहुल राज को लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वे इससे पूर्व बलिया जिले में एसपी के पद पर कार्यरत थे। वहीं महिला अपराध एवं सुरक्षा के एडीसीपी मायाराम वर्मा को एडीसीपी कानून एवं व्यवस्था के पद पर भेज दिया गया है।
चार मनबढ़ शहर से छह माह के लिए बाहर
पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर पुलिस कमिश्नरेटए लखनऊ में लगातार मनबढ़ई और दंबगई करने वाले चार गुण्डों को शहर से छह माह के लिए बाहर कर दिया गया है। इन बदमाशों पर उप्र गुंडा नियंत्रण अधिनियम-1970 के तहत के तहत कार्रवाई की गई है।
इनमें थाना अमीनाबाद के 110/91 नया गांव पूर्व विद्यांत का हाता माडल हाउस निवासी राजू गुप्ता उर्फ राजकुमार गुप्ता, ग्राम लोनहा थाना बन्थरा निवासी धर्मेन्द्र उर्फ चमका, देवपुर थाना पारा निवासी गौरव शर्मा उर्फ गब्बर और मुन्शीखेड़ा थाना सरोजनीनगर निवासी सुरजीत रावत शामिल हैं। जिन्हें छह माह के लिए शहर से जिला बदर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- डीटीसी में तबादला, पोस्टिंग के मामले में आप के दो विधायक सीबीआई जांच के घेरे में