अल्मोड़ा: जियो के टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अल्मोड़ा: जियो के टावरों से बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पुलिस और एसओजी की टीम ने जियो के मोबाइल टावरों से लाखों रुपये की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर एक खंडहर से चोरी की गई सात लाख बीस हजार रुपये कीमत की बैटरियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। …

अल्मोड़ा, अमृत विचार। पुलिस और एसओजी की टीम ने जियो के मोबाइल टावरों से लाखों रुपये की बैटरी चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर दिया है। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों की निशानदेही पर एक खंडहर से चोरी की गई सात लाख बीस हजार रुपये कीमत की बैटरियां बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

एसएसपी प्रदीप कुमार रॉय ने बताया कि कुछ दिनों पहले जियो कंपनी के टैक्नीशियन सचिन कुमार ने ताकुला, राकेश सिंह ने सोमेश्वर के कांटली और जितेंद्र सिंह ने लमगड़ा के छणोंजा टावर में लगी तीन-तीन बैटरियों के चोरी होने की रिपोर्ट संबंधित पुलिस थानों में दर्ज कराई थी। इसके खुलासे के लिए सीओ विमल प्रसाद और ओशीन जोशी के नेतृत्व में एसओजी और पुलिस की एक टीम का गठन किया गया।

टीम ने सीसीटीवी कैमरा फुटेज और सुरागरसी के जरिए इस मामले का पर्दाफाश किया और गिरोह के मास्टर माइंड शिवम मौर्या निवासी श्यामपुरम कालोनी बाजपुर, उमेश गुप्ता निवासी सुखदेवपुर बरेली और दिलीप कश्यप निवासी अटरिया बरेली को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह चोरी की गई बैटरियों को सोमेश्वर क्षेत्र में खंडहर में झाड़ियों के बीच छिपा देते थे। बाद में उमेश गुप्ता की वैन से उन्हें दिल्ली में बेच दिया करते थे। आरोपी चोरी की इन बैटरियों को भी बेचने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले पुलिस ने चोरों के काले कारनामों की पोल खोल दी। पकड़ी गई चोरी की बैटरियों की कीमत बाजार में लगभग सात लाख बीस हजार रुपये है। एसएसपी ने बताया कि तीनों आरोपियों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

पुलिस टीम में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक, थानाध्यक्ष सोमेश्वर अजेंद्र प्रसाद, थानाध्यक्ष लमगड़ा जसविंदर सिंह, उप निरीक्षक सौरभ भारती, आरक्षी श्रवण सैनी, बिरेंद्र सिंह, चंदन राणा, राजेश भट्ट, मनमोहन सिंह और भूपेंद्र पाल आदि शामिल रहे।