पीलीभीत: बीएड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराना नैतिक जिम्मेदारी
अमृत विचार, पीलीभीत। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सोमवार दोपहर तीन बजे एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बीएड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थी। जिसमें समस्त आब्जर्बर, समस्त परीक्षा केंद्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए। विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रोफेसर एसडी सिंह ने बीएड परीक्षा को सावधानी एवं सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने …
अमृत विचार, पीलीभीत। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में सोमवार दोपहर तीन बजे एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक बीएड परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने को लेकर थी। जिसमें समस्त आब्जर्बर, समस्त परीक्षा केंद्रों के प्रतिनिधि शामिल हुए।
विश्वविद्यालय प्रतिनिधि प्रोफेसर एसडी सिंह ने बीएड परीक्षा को सावधानी एवं सुचिता पूर्ण तरीके से संपन्न कराने के निर्देश दिए। केंद्रों के अध्यक्ष और आब्जर्बर को अपना दायित्व गंभीरता से निभाने को निर्देशित किया गया।
डीआईओएस ओमप्रकाश सिंह ने कहा कि बीएड परीक्षा नकलविहीन संपन्न कराने की जिम्मेदारी हम सभी की है। इसलिए किसी तरह की लापरवाही न बरती जाए। सावधानी पूर्वक इसे संपन्न कराना नैतिक जिम्मेदारी है, इसे निभाएं। उपाधि महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.दुष्यंत कुमार ने कहा कि परीक्षा के सही ढंग से शासन की मंशा के तहत संपन्न कराने के लिए तैयारी कर ली गई है। प्रोफेसर डॉ.दिवाकर सिंह ने भी अपने विचार रखे।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: चार दिन से लापता युवक का क्षतविक्षत शव बरामद