149 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 63 हजार 146 अभ्यर्थी देंगे एग्जाम

अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, नामित केन्द्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 36 …
अयोध्या, अमृत विचार। डॉ. राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय में बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा सोमवार को स्वामी विवेकानंद सभागार में केंद्राध्यक्षों, पर्यवेक्षकों, नामित केन्द्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट के साथ बैठक की गई। जिलाधिकारी द्वारा नामित अपर जिलाधिकारी वित्त व राजस्व महेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में कुल 36 केन्द्र बनाये गये हैं, जिसमें 16 हजार 787 परीक्षार्थी परीक्षा में बैठेंगे।
परीक्षा की शुचिता बनाये रखने के लिए पर्यवेक्षकों, नामित केन्द्र प्रतिनिधियों, स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। उन्होंने बताया कि परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल व अन्य इलेक्ट्रानिक्स गैजेट्स प्रतिबन्धित किया गया है। इसके अलावा छात्रों की सुविधा के लिए केन्द्र पर तीन या चार स्थानों पर अनुक्रमांक चस्पा किया जायेगा। सीटिंग प्लान के अनुसार ही छात्रों का बैठाया जायेगा।
अवध विश्वविद्यालय के नोडल अधिकारी उमानाथ ने बताया कि शासन की मंशा के अनुरूप नकलविहीन परीक्षा कराई जानी है। अयोध्या सहित सात जनपदों में कुल 149 परीक्षा केन्द्र बनाये गये है, जिसमें 63 हजार 146 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इन प्रत्येक केन्द्रों पर दो पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। जिला विद्यालय निरीक्षक राजेन्द्र प्रसाद पाण्डेय ने बताया कि केन्द्र पर किसी भी दशा में मोबाइल का प्रयोग नहीं होगा।
यह भी पढ़ें –सुल्तानपुर: छह जुलाई को 28 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 10,950 अभ्यर्थी होंगे शामिल