सुल्तानपुर: छह जुलाई को 28 केंद्रों पर होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, 10,950 अभ्यर्थी होंगे शामिल

सुल्तानपुर। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई जिले के 28 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 10,950 अभ्यर्थी जिले को आवंटित किए गए हैं। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सोमवार को नोडल सेंटर कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के अंबेडकर हाल में एक तैयारी बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए …
सुल्तानपुर। बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा छह जुलाई जिले के 28 केंद्रों पर आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा में 10,950 अभ्यर्थी जिले को आवंटित किए गए हैं। संयुक्त बीएड प्रवेश परीक्षा को लेकर सोमवार को नोडल सेंटर कमला नेहरू भौतिक एवं सामाजिक विज्ञान संस्थान के अंबेडकर हाल में एक तैयारी बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए डीएम रवीश गुप्ता ने कहा कि शासन की स्पष्ट मंशा है कि किसी चरण में कोई त्रुटि संभव न हो सके। इसके लिए सभी घटकों को अपने स्तर पर सावधानी की आवश्यकता है।
नवागत पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा ने कहा कि जनपद के कुल 28 परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की पर्याप्त व्यवस्था की जा चुकी है। केंद्राध्यक्षों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी संवेदनशीलता की स्थिति में मुझे सीधे सूचित करें। नोडल कोआर्डिनेटर प्रो. आलोक कुमार सिंह मजिस्ट्रेटों व पर्यवेक्षकों के साथ कक्ष निरीक्षकों के कर्तव्यों पर सम्यक प्रकाश डाला। सभी को दोनों पालियों में केंद्र पर एक घंटे पूर्व पहुंचना अनिवार्य है।
नोडल अधिकारी डा. सुशील कुमार सिंह ने कहा कि जेनरेटर और कैमरों को एक दिन पूर्व भी चलाकर देख लें। दो सौ मीटर की दूरी में कोई फोटोकापी मशीन की दुकान न खुलने पाए। इसमें पुलिस व्यवस्था का सहयोग लेना केंद्राध्यक्ष सुनिश्चित करें। मोबाइल परीक्षा केंद्र पर वर्जित है। इसे सख्ती से लागू करें। बैठक के अंत में पूर्व प्राचार्य प्रो. राधेश्याम सिंह ने संस्थान की ओर से सारे अधिकारियों, पर्यवेक्षकों, केन्द्राध्यक्षों, सचल दल सदस्यों का धन्यवाद किया। बैठक में प्रभारी डीआइओएस आरजे मौर्या, परीक्षा नियंत्रक प्रो. बिहारी सिंह व अन्य रहे।
यह भी पढ़ें:-बरेली: 6 जुलाई को होगी बीएड प्रवेश परीक्षा, कुलपति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी जानकारी