वाराणसी : 12 जुलाई तक के लिए टली ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

वाराणसी : 12 जुलाई तक के लिए टली ज्ञानवापी मामले की सुनवाई, मुस्लिम पक्ष रखेगा दलील

वाराणसी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मामले की मेरिट पर आज वाराणसी की जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने 12 जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी है। गौरतलब है कि 30 मई को अदालत ने मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद चार जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। …

वाराणसी, अमृत विचार। ज्ञानवापी मामले की मेरिट पर आज वाराणसी की जिला जज की अदालत में सुनवाई हुई। इसके बाद अदालत ने 12 जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी है।

गौरतलब है कि 30 मई को अदालत ने मुस्लिम पक्ष की दलीलें सुनने के बाद चार जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी थी। आज भी मुस्लिम पक्ष के वकील ने दलीलें पेश कीं। इसके बाद अदालत ने 12 जुलाई तक के लिए सुनवाई टाल दी है। अगली सुनवाई में भी मुस्लिम पक्ष अपनी दलीलें रखेगा।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर जिला जज की अदालत में हो रही सुनवाई में सबसे पहले सिविल प्रक्रिया संहिता आदेश 07 नियम 11 पर मुस्लिम पक्ष के वकील अभयनाथ यादव को दलील पेश करने का मौका दिया गया।

इससे पहले सुनवाई के लिए कोर्ट रूम में केवल वादी प्रतिवादी व अधिवक्ताओं को ही प्रवेश दिया गया। जिला जज के भवन के आसपास काफी संख्या में फोर्स तैनात कर दी गई थी साथ ही प्रवेश द्वार पर भी चौकसी बढ़ा दी गई थी।

यह भी पढ़ें –वाराणसी: फिल्मी स्टाइल में फरार हुई दुल्हन, देखता रह गया दूल्हा…जानें पूरा मामला

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री