बरेली: चलती वैन में फेंकी जलती सिगरेट, विरोध करने पर पीटा
बरेली, अमृत विचार। सवारी लेकर जा रही चलती वैन में दबंग कार सवारों ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी। पीड़ित चालक ने इसका विरोध किया तो कार से उतरे दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया। इससे मौके पर हंगामा मच गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की …
बरेली, अमृत विचार। सवारी लेकर जा रही चलती वैन में दबंग कार सवारों ने जलती हुई सिगरेट फेंक दी। पीड़ित चालक ने इसका विरोध किया तो कार से उतरे दबंगों ने उसके साथ जमकर मारपीट की और उसे लहूलुहान कर दिया। इससे मौके पर हंगामा मच गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत बारादरी पुलिस से की है।
बिथरी चैनपुर का रहने वाला जहीफ पुत्र अशफाक ने बताया कि वह सेटेलाइट से नवाबगंज तक सवारियों को ले जाने के लिए वैन चलाता है। राेज की तरह ही वह सवारियां लेकर नवाबगंज जा रहा था ,लेकिन जब वह सतीपुर चौराहे के पास पहुंचा तो वहां पर एक कार में बैठे कुछ लड़कों ने उसकी वैन में जलती हुई सिगरेट फेंक दी। सवारियों के बताने पर उसने इसका विरोध किया तो दबंग लड़के कार से उतरे और उसके साथ जमकर मारपीट।
यह भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार लुटेरों ने महिला से लूटी झुमकी