बरेली: सम्मान निधि पाने वाले प्रत्येक किसान की भूमि का होगा सत्यापन
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले प्रत्येक किसान की भूमि का सत्यापन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट पीएम किसान पोर्टल पर 31 जुलाई तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक की ओर से लाभार्थियों की जो सूची तहसीलों में भेजी जाएगी, उसी सूची के आधार पर लेखपाल अपने कार्य …
बरेली, अमृत विचार। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि पाने वाले प्रत्येक किसान की भूमि का सत्यापन किया जाएगा। इसकी रिपोर्ट पीएम किसान पोर्टल पर 31 जुलाई तक अपलोड करने के निर्देश दिए गए हैं। उप कृषि निदेशक की ओर से लाभार्थियों की जो सूची तहसीलों में भेजी जाएगी, उसी सूची के आधार पर लेखपाल अपने कार्य क्षेत्र में जाकर लाभार्थियों का विवरण एक्सेल सीट में दर्ज करेंगे। इसके बाद पोर्टल पर विवरण अपलोड होगा। सत्यापन के दौरान जो स्टेशनरी की सामग्री व अन्य व्यय होंगे, उसकी धनराशि पीएम किसान के प्रशासनिक मद से उपलब्ध कराई जाएगी।
बरेली में 5 लाख 2 हजार 991 किसानों को सम्मान निधि का लाभ दिया जा रहा है। जबकि प्रदेशभर में 2.59 करोड़ किसान लाभ ले रहे हैं। अब तक किसानों को 47397 करोड़ रुपये सम्मान निधि के रूप में बांटा जा चुका है। साल में तीन समान किश्तों में 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं। मुख्य सचिव दुर्गा प्रसाद ने जारी किए आदेश में कहा है कि पात्र किसानों की पहचान, उसका सत्यापन और लाभार्थी किसानों की सूची का निरंतर सुधार किया जाना आवश्यक है।
उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नए किसानों की पहचान कर उनको योजना का लाभ दिलाने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर पंजीकरण कराएं और अपात्र किसानों को चिह्नित कर उन्हें डिलीट करने एवं ईकेवाईसी कार्य पूर्ण करने तथा भूमि के विवरण सत्यापित कराएं। पीएम किसान के लाभार्थियों के संबंध में उपरोक्तानुसार त्रुटिरहित विवरण अंकित करने से किसान डाटाबेस भी तैयार हो जाएगा। जिसका उपयोग भविष्य में अन्य योजनाओं में भी किया जा सकेगा।
मुख्य सचिव ने यह भी निर्देश दिए कि 31 जुलाई तक प्रत्येक लाभार्थी किसान की भूमि का सत्यापन आवश्यक रूप से पीएम किसान पोर्टल पर कर लिया जाए। कहा कि केंद्र सरकार ने इस कार्य के लिए पीएम किसान का डाटा डाउनलोड करने तथा राजस्व विभाग द्वारा लाभार्थी की भूमि संबंधी सूचना एक्सेल सीट पर अपलोड करने के लिए स्टैंडर्ड आपरेटिंग प्रोसीजर जारी किए हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: बड़ा बाईपास से सेटेलाइट मार्ग का होगा चौड़ीकरण