चार स्पा सेंटरों पर पुलिस का छापा, सत्यापन मिला न मसाज सर्टिफिकेट
हल्द्वानी, अमृत विचार : छापे-छापे और लगातार जुर्मानों के बावजूद स्पा सेंटर सुधरने का नाम नहीं ले रहे। एक बार फिर छापा पड़ा तो खामियां ही खामियां सामने आ गईं। हल्द्वानी से लेकर काठगोदाम तक छापेमारी की गई। कहीं सत्यापन नहीं मिला तो कहीं बिना सर्टिफिकेट के स्पा सेंटर मिले। लगभग सभी में ग्राहक रजिस्टर मेंटन नहीं मिले।
मंगलवार को एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की प्रभारी मंजू ज्याला ने टीम के साथ छापेमारी की। कोतवाली हल्द्वानी के अंतर्गत आने वाले तीन स्पा सेंटरों में ग्राहक रजिस्टर में ग्राहकों का पूर्ण विवरण अंकित नहीं था। ग्राहक की आईडी का सत्यापन नहीं किया गया थी और तो और स्पा में काम करने वाले कर्मचारियों का सत्यापन भी नहीं कराया था।
ऐसे में हेल्थ क्लब स्पा सेंटर, क्लाउड 9 स्पा सेंटर और एंजेलिक यूनीसेक्स सलून एंड स्पा सेंटर पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया। जबकि काठगोदाम थाना क्षेत्र में संचालित दि थाई यूनिसेक्स स्पा सेंटर में काम करने वाले कर्मचारियों के पास मसाज सर्टिफिकेट नहीं मिला और न ही ग्राहक रजिस्टर को मेंटेन किया गया था। पुलिस ने यहां भी 10 हजार रुपये का कोर्ट चालान किया।