कन्नौज: चोरों ने घर से उड़ाये लाखों के जेवर, पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस कर रही जांच

कन्नौज: चोरों ने घर से उड़ाये लाखों के जेवर, पीड़ित ने दर्ज कराई रिपोर्ट, पुलिस कर रही जांच

कन्नौज। शहर के बालायपुल मोहल्ले में चोर ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी की पत्नी ने देखा और शोर मचाया, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला शहर के मोहल्ला बालायपुल का है। इसी मोहल्ले …

कन्नौज। शहर के बालायपुल मोहल्ले में चोर ने घर में घुसकर लाखों रुपये के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। गृहस्वामी की पत्नी ने देखा और शोर मचाया, लेकिन वह भाग निकला। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर अज्ञात चोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मामला शहर के मोहल्ला बालायपुल का है।

इसी मोहल्ले के पंकज मिश्रा पुत्र जगदीशचंद्र ने बताया कि शनिवार की शाम को करीब पांच बजे उनकी पत्नी सरिता व मां सुनीता मिश्रा मकान की ऊपरी मंजिल पर थीं। उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति घर में चुपचाप घुस आया और कमरे में रखी अलमारी खोलकर पत्नी का बैग पार कर दिया। बैग में एक हार, एक ब्रेसलेट, एक सोने की जंजीर जिसमें लाकेट भी था, दो अंगूठी, तीन जोड़ी कान के टाप्स रखे थे।

पंकज ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। प्रभारी निरीक्षक आलोक कुमार दुबे ने बताया कि घटना का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की विवेचना कलां चौकी प्रभारी आनंद मिश्रा को दी गई है। जल्द ही चोर को पकड़कर माल की बरामदगी की जाएगी।

यह भी पढ़ें:-हरदोई : जेल के अंदर कैदी ने गला काटकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस