मुरादाबाद : मरीज ने कहा, ठीक होने की गारंटी लिखकर दीजिए

मुरादाबाद,अमृत विचार। उमस भरी गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं यह चर्म रोगों की वजह भी बन रही है। जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में हर दिन 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों को फंगल इंफेक्शन, दाद, खाज, खुजली से दिक्कत हो रही है। अस्पताल के स्किन व एसडीटी रोग विशेषज्ञ …
मुरादाबाद,अमृत विचार। उमस भरी गर्मी से जहां लोग बेहाल हैं, वहीं यह चर्म रोगों की वजह भी बन रही है। जिला अस्पताल के चर्म रोग विभाग में हर दिन 100 से अधिक मरीज पहुंच रहे हैं। मरीजों को फंगल इंफेक्शन, दाद, खाज, खुजली से दिक्कत हो रही है।
अस्पताल के स्किन व एसडीटी रोग विशेषज्ञ डॉ. जेएल ममगई का कहना है कि पसीने से शरीर में गीलापन रहने से फंगल संक्रमण बढ़ रहा है। इससे लोगों के शरीर में दाद-खाज, खुजली व चमड़ी पर लाल चकत्ते पड़ रहे हैं। उन्हें सलाह दी जा रही है कि वह गीले कपड़े न पहनें। शरीर से चिपके रहने वाले कपड़ों की बजाय सूती व थोड़े ढीले कपड़े पहनें। सफाई का विशेष ख्याल रखें। इसके बाद भी त्वचा पर रैशेज व लाल चकत्ते पड़ते हैं तो विशेषज्ञ चिकित्सक से इलाज कराएं। बरसात में भी भीगने व नमी के चलते फंगल संक्रमण हो सकता है, इसलिए सतर्कता बरतें। चिकित्सक अन्य जांच का परामर्श देते हैं तो उसे कराएं, क्योंकि अन्य कारण से भी त्वचा में संक्रमण हो सकता है।
परामर्श के अनुसार लें दवा : शहर के एक मोहल्ले से आए मरीज ने चिकित्सक से कहा कि ठीक होने की गारंटी लिखकर दीजिए। इस पर चिकित्सक ने कहा ऐसा संभव नहीं होता। हम अपने स्तर से चिकित्सा के जरिए प्रयास करते हैं, गारंटी कैसे दे सकते हैं। जिस पर मरीज ने वीडियो बनाना भी शुरू कर दिया। इस पर चिकित्सक ने उसे ऐसा करने से मना कर दिए गए परामर्श के अनुसार दवा करने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : नगरीय स्वास्थ्य केंद्रों पर दूर हुई चिकित्सक की कमी