संभल : युवती ने पंखे से लटककर की आत्महत्या, परिजनों में कोहराम

चन्दौसी (संभल),अमृत विचार। थाना बनियाठेर के गांव अल्हैदादपुर चंपू में एक युवती ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है। गांव निवासी मित्रपाल की 20 वर्षीय पुत्री घर के एक कमरे में सो रही थी। उसने शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे कमरे में लगे …
चन्दौसी (संभल),अमृत विचार। थाना बनियाठेर के गांव अल्हैदादपुर चंपू में एक युवती ने घर में पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। इस घटना से परिजनों में हड़कंप मच गया है।
गांव निवासी मित्रपाल की 20 वर्षीय पुत्री घर के एक कमरे में सो रही थी। उसने शनिवार की सुबह साढ़े छह बजे कमरे में लगे पंखे में अपने दुपट्टे से फंदा डालकर जान दे दी, जिससे उसकी मौत हो गई। थोड़ी देर बाद परिजनों को जानकारी हुई तो घर में कोहराम मच गया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना थाना बनियाठेर पुलिस को दी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जानकारी ली। परिजनों के अनुसार उनकी पुत्री मानसिक रूप से बीमार चल रही थी। इसके चलते ही उसने ऐसा आत्मघाती कदम उठाया। पुलिस ने पंचनामा भर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
ये भी पढ़ें : संभल : कूलर उठाते समय करंट से युवक की मौत, पत्नी भी गंभीर रूप से झुलसी