बुलंदशहर: अंतरराज्यीय गिरोह के तीन लुटेरे गिरफ्तार, कार, बाइक समेत अवैध असलहा बरामद

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवको के पास से 39 हजार रुपये, एक कार, एक बाइक तथा अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया है। बता दें कि बुलंदशहर में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने …
बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने गिरफ्तार युवको के पास से 39 हजार रुपये, एक कार, एक बाइक तथा अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया है।
बता दें कि बुलंदशहर में अंतरराज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर पुलिस ने उनके कब्जे से 39 हजार रुपये, एक कार, एक बाइक तथा अवैध असलहा बरामद करने का दावा किया है।
मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि पिछली 17 जून को गिरफ्तार बदमाशों ने एक व्यक्ति को भूड चौराहे से कार में बैठाकर खुर्जा रोड पर ले जाकर उसके साथ लूटपाट की थी। यह बदमाश युवक अलीगढ़ जिले के निवासी हैं। बता दें कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है।
मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार सिंह ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात एक सूचना के आधार पर कोतवाली देहात पुलिस एवं स्वाट टीम ले अडौली नहर पुल के पास कार में सवार फरहान मिर्जा, मुजम्मिल और इमरान को धर दबोचा और उनके अवैध असलहा बरामद किया है।