बरेली: गुरुद्वारे के अंदर मामूली कहासुनी में दबंग युवक ने ताना तमंचा, CCTV में कैद घटना, देखें Video

बरेली: गुरुद्वारे के अंदर मामूली कहासुनी में दबंग युवक ने ताना तमंचा, CCTV में कैद घटना, देखें Video

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में एक दबंग युवक ने गुरुद्वारे के अंदर मामूली कहासुनी में तमंचा तान दिया। मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर गुरुद्वारा परिसर का है। बताया जा रहा है कि एक दबंग युवक ने गुरुद्वारे के अंदर मामूली कहासुनी को लेकर साहिब सिंह पर तमंचा तान दिया। इस घटना …

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में एक दबंग युवक ने गुरुद्वारे के अंदर मामूली कहासुनी में तमंचा तान दिया। मामला सुभाष नगर थाना क्षेत्र के सुभाष नगर गुरुद्वारा परिसर का है।

बताया जा रहा है कि एक दबंग युवक ने गुरुद्वारे के अंदर मामूली कहासुनी को लेकर साहिब सिंह पर तमंचा तान दिया। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

घटना के बाद सिख समाज मे आक्रोश है। पुलिस को आरोपी दबंग युवक के खिलाफ तहरीर दी गई। पुलिस के मुताबिक़, घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। उचित वैधानिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

बताया जा रहा है कि गुरुद्वारे की गली और शौचालय की साफ-सफाई को लेकर दो पक्षों में कहासुनी हो गई। इसके बाद दबंग ने गुरुद्वारे में घुसकर गुरुद्वारा सभा के महासचिव पर जान से मारने की नीयत से तमंचा तान दिया। घटना से गुरुद्वारा परिसर में हडक़ंप मच गया। लोगों ने दबंग को समझा कर उसे शांत कराया। इस दौरान आरोपी ने युवक को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जानलेवा हमले की रिपोर्ट दर्ज कर ली।

सुभाषनगर के रहने वाले साहिब सिंह सुभाषनगर गुरुद्वारा सभा के महासचिव हैं। वह शुक्रवार की रात करीब आठ बजे अपने घर से गुरुद्वारा जा रहे थे। आरोप है कि गुरुद्वारा के सामने रहने वाले प्रितम सिंह गांधी ने उन्हे रोक लिया। उन्होने गुरुद्वारे की गली और शौचालय की सफाई करने की बात कही और गाली-गलौज की।

साहिब सिंह ने जल्द सफाई कराने की बात कही। आरोप है कि कुछ देर बाद ही मिन्टू गांधी और सतनाम सिंह गांधी गुरुद्वारे में आ गए। जहां दोनों ने महासचिव के साथ गाली-गलौज की। इस दौरान सतनाम सिंह गांधी ने तमंचा निकाल कर साहिब सिंह पर तान दिया। जिससे गुरुद्वारे में हडक़ंप मच गया। गुरुद्वारे में मौजूद लोगों ने बीच बचाव कराकर आरोपी युवक को अलग कराया। जिसके बाद आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।

गुरुद्वारा सभा के महासचिव साहिब सिंह ने आरोपियों केखिलाफ सुभाषनगर पुलिस को तहरीर केसाथ ही गुरुद्वारे में हुई घटना की सीसीटीवी फुटेज दी। इसकेबाद पुलिस ने तीनों आरोपियों केखिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी। इस मामले में पुलिस एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

वायरल हुई घटना की फुटेज
सुभाषनगर गुरुद्वारे में गुरुद्वारे सभा के महासचिव पर तमंचा तानने की सीसीटीवी फुटेज वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में आरोपी सतनाम सिंह गांधी तमंचा निकालकर तानता हुआ दिखाई दे रहा है। सुभाषनगर इंस्पेक्टर सुनील अहलावत ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।

देखें वीडियो

ये भी पढ़ें : बरेली: वाईशेप में नहीं बनेगा कुतुबखाना पुल, कोतवाली या चौपुला रोड, सोमवार को खुलेंगे पत्ते