टनकपुर: दाह संस्कार में गया अधेड़ शारदा नदी में डूबा

टनकपुर: दाह संस्कार में गया अधेड़ शारदा नदी में डूबा

टनकपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग के बूम स्थित शारदा नदी घाट पर दाह संस्कार के दौरान एक अधेड़ नदी में डूब गए। एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। फिलहाल अधेड़ का कोई पता नहीं चल सका है। शुक्रवार को चौड़ाकोट, सूखीढांग निवासी 55 वर्षीय शंकर दत्त पाठक रिश्तेदार …

टनकपुर, अमृत विचार। शुक्रवार को टनकपुर-पूर्णागिरि मार्ग के बूम स्थित शारदा नदी घाट पर दाह संस्कार के दौरान एक अधेड़ नदी में डूब गए। एसडीआरएफ और गोताखोर की टीम रेस्क्यू अभियान में जुटी हुई है। फिलहाल अधेड़ का कोई पता नहीं चल सका है।

शुक्रवार को चौड़ाकोट, सूखीढांग निवासी 55 वर्षीय शंकर दत्त पाठक रिश्तेदार के दाह संस्कार में सम्मिलित होने आए थे। बूम चौकी इंचार्ज हरीश प्रसाद ने बताया कि शारदा नदी में स्नान के दौरान शंकर का पैर फिसल गया और वह बहते हुए गहरे पानी में डूब गए।

जानकारी पर पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। कोतवाल चंद्र मोहन सिंह ने बताया कि नदी में डूबे अधेड़ की खोजबीन की जा रही है। पानी का तेज बहाव होने के कारण सर्च अभियान में मुश्किलें आ रही हैं। ग्रामीण भी खोजबीन में जुटे हुए हैं।