हल्द्वानी: मानसून से पहले बाढ़ संभावित इलाके में किए जाए बचाव कार्य : जिलाधिकारी

हल्द्वानी: मानसून से पहले बाढ़ संभावित इलाके में किए जाए बचाव कार्य : जिलाधिकारी

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने मानसून सीजन में बाढ़ के मद्देनजर चोरगलिया व लालकुआं में आपदा संभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने चैनलाइजेशन व वायर क्रेट लगाने के निर्देश दिए। शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने चोरगलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को दुबेल बेरा भीड़ा, खोला बाजार, मछली वन, नंधौर नदी क्षेत्र …

हल्द्वानी, अमृत विचार। जिलाधिकारी ने मानसून सीजन में बाढ़ के मद्देनजर चोरगलिया व लालकुआं में आपदा संभावित इलाकों का निरीक्षण किया। उन्होंने चैनलाइजेशन व वायर क्रेट लगाने के निर्देश दिए।

शुक्रवार को जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने चोरगलिया का निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग को दुबेल बेरा भीड़ा, खोला बाजार, मछली वन, नंधौर नदी क्षेत्र में बाढ़ से बचाव के लिए वायर क्रेट लगाने के निर्देश दिए। यहां सिंचाई विभाग ने पिछले साल 36 मीटर लंबाई का वायर क्रेट लगाया था जो सुरक्षित पाया गया। कैलाश नदी में पानी के डायवर्जन के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए।

इसके बाद डीएम ने लालकुआं में चौड़ाघाट से रावत नगर द्वितीय, देवरामपुर से इंदिरा नगर, रावत नगर से चौड़ाघाट तक 1500 मीटर लंबे चैनलाइजेशन का निरीक्षण किया।  वहीं, लालकुआं तहसील प्रशासन ने बताया कि श्रीलंका टापू के आवासीय क्षेत्र में 50 परिवार निवास करते हैं। तीन माह के राशन, दवाई, पशुचारा की आपूर्ति की जा चुकी है। इस पर डीएम ने कहा कि टापू आपदा के लिहाज से अत्यंत संवेदनशील है।यहां के बाशिंदों को कोई परेशानी नहीं हो इसलिए एसडीएम व तहसीलदार को नियमित अनुश्रवण के निर्देश दिए। इस दौरान डीएफओ बाबूलाल व संदीप कुमार, एडीएम अशोक जोशी, एसडीएम मनीष सिंह, तहसीलदार संजय कुमार व सचिन कुमार, पान सिंह मेवाड़ी, कमल दुर्गापाल, राजेश दानी, नन्दन सिंह बोहरा, मोहन सिंह चौहान आदि मौजूद थे।

 

 

ताजा समाचार