बरेली: एसपी ट्रैफिक की कार्यप्रणाली से परेशान होमगार्ड इकट्ठे होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बरेली: एसपी ट्रैफिक की कार्यप्रणाली से परेशान होमगार्ड इकट्ठे होकर पहुंचे कलेक्ट्रेट

बरेली, अमृत विचार। पिछले एक महीने से ड्यूटी की बाट जोह रहे होमगार्डों का सब्र आज जबाव दे गया। एसपी ट्रैफिक की कार्यप्रणाली से परेशान होमगार्ड बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लेकिन यहां होमगार्ड हंगामा करते इससे पहले ही एसपी ट्रैफिक भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने होमगार्डों को समझा बुझाकर जगन्नाथ …

बरेली, अमृत विचार। पिछले एक महीने से ड्यूटी की बाट जोह रहे होमगार्डों का सब्र आज जबाव दे गया। एसपी ट्रैफिक की कार्यप्रणाली से परेशान होमगार्ड बड़ी संख्या में इकट्ठा होकर कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लेकिन यहां होमगार्ड हंगामा करते इससे पहले ही एसपी ट्रैफिक भी कलेक्ट्रेट पहुंच गए। जहां उन्होंने होमगार्डों को समझा बुझाकर जगन्नाथ शोभायात्रा में ड्यूटी पर लगाकर मामले को रफा-दफा कर दिया। दरअसल, गुरुवार की दोपहर बड़ी संख्या में ड्यूटी न मिलने से आक्रोशित होमगार्ड कलक्ट्रेट पहुंच गए। जिन्हें एक महीने से ड्यूटी न मिलने के कारण घर पर बैठना पड़ रहा था।

इस कारण परिवार चलाने में भी उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। जब उनके सब्र का बांध टूटा तो होमगार्ड एसपी ट्रैफिक पर ड्यूटी न कराने का आरोप लगाते हुए कलेक्ट्रेट पर जमा हो गए। इधर, इसकी सूचना जैसे ही एसपी ट्रैफिक को लगी तो वह भी अपनी गाड़ी से कलेक्ट्रेट पहुंच गए। लेकिन यहां मीडिया को देखते ही एसपी ट्रैफिक ने बात करने से मना कर दिया और होमगार्डों को जगन्नाथ शोभायात्रा में ड्यूटी करने के बाद पुलिस लाइन आकर अपनी समस्या बताने को कहा।

वहीं एसपी ट्रैफिक के निर्देश पर सभी होमगार्ड ड्यूटी पर रवाना हो गए। इस मामले पर एसपी ट्रैफिक राममोहन सिंह ने बताया कि होमगार्डों को किसी ने गलत सूचना दी थी कि उनकी आमद नहीं हुई है। इसीलिए वह कलेक्ट्रेट में एकत्रित हो गए थे। सूचना मिलने पर मैं वहां पहुंचा और उन्हें बताया कि सुबह नौ बजे उनकी आमद हो गई है। साथ ही सभी को जगन्नाथ शोभायात्रा में ड्यूटी करने के निर्देश दिए। जिस पर सभी होमगार्ड खुशी-खुशी रवाना हो गए। उन्होंने बताया कि होमगार्ड के प्रभारी के अनुपस्थित होने के कारण असमंजस की स्थिति बन गई थी। हालांकि इसे बाद में दूर कर लिया गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: मेधावी छात्राओं को पढ़ाई में सुविधा के लिए साइकिल देगा रोटरी क्लब

ताजा समाचार