गरीबों व जरूरतमंदों की मदद के लिए आगे आएं सक्षम लोग: सीएम योगी

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए सक्षम लोगों एवं संस्थाओं को आगे आना चाहिए। सीएम योगी शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से गैलेन्ट ग्रुप के निशुल्क भोजन वितरण के लिए बनाए गए फूड वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर रहे थे। ग्रुप के …
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंदों की मदद के लिए सक्षम लोगों एवं संस्थाओं को आगे आना चाहिए।
सीएम योगी शुक्रवार सुबह गोरखनाथ मंदिर से गैलेन्ट ग्रुप के निशुल्क भोजन वितरण के लिए बनाए गए फूड वैन को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर रहे थे। ग्रुप के प्रयास की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि इससे समाज में गरीबों व जरूरतमंदों को काफी मदद मिलेगी, यह सकारात्मक प्रयास अनुकरणीय है।
इस फूडवैन से हर दिन 1000 लोगों को निशुल्क भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने फूड वैन को हरी झंड़ी दिखाने के पूर्व उसके भोजन की गुणवत्ता का भी जायजा लिया। गैलेन्ट ग्रुप के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक चन्द्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि कोरोना काल से ही मुख्यमंत्री के सेवा भाव से प्रेरित होकर लगभग दो महीने लगातार शहर के विभिन्न क्षेत्रो में निशुल्क भोजन वितरण किया था।
उसी क्रम को बढ़ाते हुए तय किया ऐसे मरीज व उनके तीमारदार जिनके सामने भोजन की समस्या रहती है, उन्हें परेशान होने से बचाया जाए। साथ ही दूसरे अन्य जरूरतमंदों को भी निशुल्क भोजन उपलब्ध कराएंगे। इस दौरान निदेशक सन्तोष अग्रवाल, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मयंक अग्रवाल, प्रखर अग्रवाल, मधु अग्रवाल, श्यामा अग्रवाल, महाप्रबंधक बीएम जोशी, महाप्रबंधक एचआर सुमित माहेश्वरी, दीपक शर्मा एसपी चौबे, धर्मपाल सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे l
दो करोड़ रुपये से बनाया स्वचालित किचन:-
चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने बताया कि स्वच्छ और गुणवत्तापूर्ण भोजन देने के लिए दो करोड़ रुपये की लागत से स्वचालित तरीके से भोजन बनाने के लिए किचन का निर्माण कराया है। इस किचन की क्षमता तीन हजार लोगो को प्रतिदिन भोजन तैयार करने की है। भविष्य में जरूरत महसूस हुई तो इसे और बढ़ाया जाएजा।
इन स्थानों पर होगा भोजन वितरण:-
शुरूआती दौर में चंद्र प्रकाश अग्रवाल ने फूड वैन को गुरु गोरक्षनाथ चिकित्सालय, जिला चिकित्सालय, एम्स और मेडिकल कॉलेज पर उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है। ताकि मरीज, उनके परिजन और अन्य जरूरतमन्द निशुल्क भोजन का लाभ ले सकेंगे। फैक्ट्री कर्मचारियों को भी लागत/सस्ते मूल्य पर भोजन की सुविधा उपलब्ध होगी।
पढ़ें-गोरखपुर से सीएम योगी ने किया प्रदेश व्यापी विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान का शुभारंभ