पीलीभीत: एसएसबी जवान समेत तीन मिले कोरोना पॉजिटिव

अमृत विचार, पीलीभीत। कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी लोगों की लापारवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल से लेकर बाजार तक लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है। जिस वजह से संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को …
अमृत विचार, पीलीभीत। कोरोना संक्रमण के मामले दिन पर दिन बढ़ते जा रहे है। लेकिन इसके बाद भी लोगों की लापारवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। अस्पताल से लेकर बाजार तक लोग बिना मास्क के घूमते नजर आ रहे है। जिस वजह से संक्रमण का दायरा बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को बीएसएल लैब से जारी हुई रिपोर्ट में एसएसबी जवान और शहर के एक युवक समेत तीन नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।
जिले में अब संक्रमित का आंकड़ा 65 के पार हो गया है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 42 हो गई है। गुरुवार को लैब से जारी हुई सूची में शहर के मोहल्ला सुनगढ़ी निवासी 40 साल एक युवक ने 27 जून को अपनी जिला अस्पताल में दिखने के लिए गया था। जहां उसका रैंडम सैंपल लेकर जांच को भेजा गया था। जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव निकला।
इसके अलावा मरौरी ब्लॉक के गांव नवदिया घेसू निवासी 39 वर्षीय युवक और लगोरी खेड़ा ब्लॉक में बनी एसएसबी यूनिट का एक जवान भी कोरोना पॉजिटिव निकला है। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीमों ने सभी संक्रमित को ट्रेस करने के बाद होम आइसोलेट कर दिया है। संपर्क में आने वाले लोगों की भी कोरोना जांच कर लैब में परीक्षण को भेजा गया है।
यह भी पढ़ें- पीलीभीत: ढोल बजवाकर चस्पा कराए कुर्की उद्घोषणा नोटिस