शपथ ग्रहण: महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी CM की जिम्मेदारी, PM मोदी ने दी बधाई

शपथ ग्रहण: महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री बने एकनाथ शिंदे, देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी CM की जिम्मेदारी, PM मोदी ने दी बधाई

मुंबई। श‍िवसेना के बागी व‍िधायक एकनाथ श‍िंदे (Eknath Shinde Maharashtra CM) ने गुरुवार को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री (Deputy CM) के रूप में शपथ ली। एकनाथ श‍िंदे ने शपथ लेने की शुरुआत बालासाहेब ठाकरे के जयकारे से की। वहीं शपथ …

मुंबई। श‍िवसेना के बागी व‍िधायक एकनाथ श‍िंदे (Eknath Shinde Maharashtra CM) ने गुरुवार को महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री पद की शपथ ली। वहीं बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने महाराष्‍ट्र के उप मुख्‍यमंत्री (Deputy CM) के रूप में शपथ ली।

एकनाथ श‍िंदे ने शपथ लेने की शुरुआत बालासाहेब ठाकरे के जयकारे से की। वहीं शपथ ग्रहण समारोह के बाद राजभवन में ‘भारत माता जय, फडणवीस तुम आगे बढ़ो हम तुम्‍हारे साथ हैं’ के नारे लगाए गए। एकनाथ शिंदे ने महाराष्ट्र के 20वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली। उनके साथ देवेंद्र फडणवीस ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दोनों को बधाई भी दी।

राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलायी। शिंदे ने मराठी में शपथ ली। बता दें कि देंवेंद्र फडणवीस ने ही ऐलान किया था कि एकनाथ शिंदे मुख्यमंत्री बनेंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि वह खुद सरकार में नहीं होंगे और बाहर से सरकार की मदद करेंगे। हालांकि बाद में जेपी नड्डा ने खुद मीडिया के सामने आकर कहा कि पार्टी चाहती है कि वह उपमुख्यमंत्री बनें।

पांच साल तक महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री रहने वाले देवेंद्र फडणवीस ने उपमुख्यमंत्री पद की शपथ ली। जब वह शपथ लेने चले तो विधायकों ने उनके समर्थन में नारेबाजी की। बता दें कि एकनाथ शिंदे ने 40 शिवसेना के विधायकों के साथ कुल 50 विधायक होने का दावा किया है। वहीं भाजपा के 106 विधायक हैं।

शपथ ग्रहण के मौके पर एकनाथ शिंदे का परिवार भी राजभवन पहुंचा। बता दें कि एकनाथ शिंंदे उद्धव सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। शपथ ग्रहण में शिवसेना के विधायक शामिल नहीं हो सके।

दरअसल बागी विधायकों इस समय गोवा के होटल में ही हैं। हालांकि शपथ के दौरान उन्होंने गोवा के होटल में ही जश्न मनाया। भाजपा के नेता शपथ ग्रहण में पहुंचे। राज्य के मनोनीत मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के समर्थकों ने नासिक में जश्न मनाया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देवेंद्र फडणवीस जी को महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेने पर बधाई। वह हर भाजपा कार्यकर्ता के लिए प्रेरणा हैं। उनका अनुभव और विशेषज्ञता सरकार के लिए एक संपत्ति होगी। मुझे विश्वास है कि वह महाराष्ट्र के विकास पथ को और मजबूत करेंगे।

ये भी पढ़ें : यहां जानिए महाराष्ट्र के अगले मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से जुड़ा हर क‍िस्‍सा, बेहद दिलचस्प है सियासी सफर

ताजा समाचार

Kanpur: 9.40 लाख रुपये के क्रेडिट लोन से युवक ने खरीदी कार, फिर हुआ फरार, कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज
Eid Ul Fitr 2024: राष्ट्रपति मुर्मू ने ईद की पूर्व संध्या पर दी बधाई, कहा- भाईचारे, सहयोग और करुणा की भावना को मजबूत करता है त्योहार
Kanpur: नवरात्र के पहले दिन सक्रिय रहे चोर, सॉफ्टवेयर इंजीनियर की पत्नी समेत दो के गले से चेन पार, कई लोगों के पर्स व मोबाइल गायब
शाहजहांपुर : ट्रेन में आग लगने की अफवाह से यात्रियों में मची भगदड़
बाराबंकी: थार सवार बदमाशों ने गोली मारकर की युवक की हत्या, जानें पूरा मामला  
बाराबंकी: एक ही गांव के तीन घरों से लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी