बहराइच: सीएचसी परिसर में जीजा-साले के बीच जमकर हुई मारपीट, जानें पूरा मामला

बहराइच/मटेरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में बुधवार को जीजा और साले के बीच बुधवार को अस्पताल परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दो लोग आपस में मारपीट करने लगे। जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। …
बहराइच/मटेरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर में बुधवार को जीजा और साले के बीच बुधवार को अस्पताल परिसर में ही जमकर मारपीट हुई। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। शिवपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को दो लोग आपस में मारपीट करने लगे। जिसका मौजूद लोगों ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।
वायरल वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि जीजा ललईपुरवा गांव का रहने वाला है। जबकि साला दुईजी पुरवा गांव का निवासी है। बताया यह जा रहा है कि जीजा से साले की बहन से कुछ अनबन होने के कारण कई महीने से वह मायके में रह रही थी। बहन प्रेग्नेंट है। जिसे प्रसव पीड़ा होने पर साला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शिवपुर स्थित डिलीवरी प्वाइंट पर प्रसव कराने आया हुआ था।
वहीं सूचना मिलने पर जीजा अपने साथियों संग आ गया और यहीं से बहन को ले जाने का दबाव बनाने लगा। इसी बीच दोनों में कहासुनी होते होते लात घुसा चलने लगे मिली जानकारी के मुताबिक साले की बहन और जीजा के बीच मुकदमा चल रहा है।
यह भी पढ़ें:-हरदोई : रिश्वत न देने पर अस्पताल में हुआ बवाल, महिला ने डाक्टरों पर लगाया मारपीट करने का आरोप