हल्द्वानी: बारिश ने गिराया 7 डिग्री पारा, गर्मी से मिली थोड़ी राहत

हल्द्वानी: बारिश ने गिराया 7 डिग्री पारा, गर्मी से मिली थोड़ी राहत

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी से तप रहा है मैदानी इलाके को मानसून की पहली बारिश की बौछारों से काफी राहत मिली। हल्द्वानी में एक ही दिन की बारिश ने पारे को 7 डिग्री नीचे गिरा दिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी अधिकतम पारा सामान्य से काफी कम दर्ज किया जाएगा। हल्द्वानी …

हल्द्वानी, अमृत विचार। गर्मी से तप रहा है मैदानी इलाके को मानसून की पहली बारिश की बौछारों से काफी राहत मिली। हल्द्वानी में एक ही दिन की बारिश ने पारे को 7 डिग्री नीचे गिरा दिया। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी अधिकतम पारा सामान्य से काफी कम दर्ज किया जाएगा।

हल्द्वानी में सुबह मानसून की पहली बारिश शुरू हुई। इसके बाद दिन भर बादल छाए रहे। लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली। दोपहर बाद अपरान्ह में एक बार फिर से बारिश की बौछारें गिरीं। बारिश की वजह से कई स्थानों में जलभराव हो गया है और राहगीरों को चलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा।

बारिश से नदियों का जलस्तर भी बढ़ गया। आसपास की नदियां नंधौर और गौला में नदियों का उफान पर बहने लगीं। बारिश मैदान के अलावा पहाड़ी क्षेत्रों में भी जमकर हो रही है। बागेश्वर जिले के कपकोट क्षेत्र में केवल 12 घंटे के दौरान 212 मिमी पानी बरस चुका है जो कि एक रिकॉर्ड है। यहां मौसम विभाग ने पहले से ही भारी से भी बहुत भारी बारिश का अनुमान जताया था। मौसम विभाग के अनुसार यदि जरूरी न हो तो लोग पहाड़ों की यात्रा को टाल दें।

पहाड़ों में भूस्खलन, मलबा आने की वजह से सड़कें बन्द हो सकतीं हैं। इधर हल्द्वानी में बुधवार को अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री दर्ज किया गया है जो मंगलवार को दर्ज किए गए अधिकतम तापमान से सात डिग्री कम है। जिले के पहाड़ी क्षेत्रों की बात करें तो नैनीताल, मुक्तेश्वर और रामगढ़ जैसे पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड का दौर शुरू हो गया है। यहां पारा लुढ़ककर काफी नीचे आ गया है।

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री