उदयपुर हत्याकांड : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद बोले- मदरसों में पढ़ाया जा रहा ईशनिंदा की सजा सिर काटना !

उदयपुर। 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले पर राजस्थान के डीजीपी एम.एल. लाठर ने कहा कि अब तक मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने कहा कि …
उदयपुर। 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल की हत्या के मामले पर राजस्थान के डीजीपी एम.एल. लाठर ने कहा कि अब तक मामले में 2 मुख्य आरोपी हैं। उनके अलावा हमने तीन अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। वहीं, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान (Kerala Governor Arif Mohammad Khan) ने कहा कि सवाल यह है कि क्या हमारे बच्चों को ईश-निंदा करने वालों का सिर कलम करना पढ़ाया जा रहा है? मुस्लिम क़ानून कुरान से नहीं आया है, वह किसी इंसान ने लिखा है जिसमें सर कलम करने का क़ानून है और यह क़ानून बच्चों को मदरसा में पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि हम लक्षण दिखने पर चिंतित होते हैं लेकिन गंभीर बीमारी को मानने से इनकार कर देते हैं।
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने उदयपुर में 2 लोगों द्वारा शख्स की गला काटकर हत्या करने के मामले में कहा, मदरसों में बच्चों को पढ़ाया जा रहा है…ईशनिंदा की सज़ा सिर कलम करना है। उन्होंने कहा, इसे खुदा के कानून के रूप में पढ़ाया जा रहा है…वहां (मदरसों) जो पढ़ाया जा रहा है उसकी जांच होनी चाहिए।
भाजपा से निष्काषित नूपुर शर्मा विवाद में कन्हैया लाल की हत्या से पूरा देश सदमे में है। हर कोई भारत में तालिबानी सोच के बढ़ते प्रसार से चिंतित है। लोग सोचने लगे हैं कि मुस्लिम समाज के एक तबके में बढ़ते कट्टरपंथी विचारों की आलोचना की जाए या नहीं, सवाल उठाया जाए या नहीं। समाज के एक वर्ग में बढ़ती कट्टरता के कारणों पर भी तमाम तरह की बातें हो रही हैं। इस बीच केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने कहा है कि मदरसे नफरत की जड़ हैं। उन्होंने कहा कि बचपन में ही सिखाया जा रहा है कि कोई विरोध में बोले तो सिर कलम कर दो।
आरिफ मोहम्मद खान अक्सर कहते रहते हैं कि मौलाना और मदरसों ने मुसलमानों के एक तबके को कट्टर बना रहा है। वो गैर-मुस्लिमों के प्रति नफरत करना सिखाते हैं जिस कारण बचपन में ही दूसरे धर्मों के प्रति नफरत का भाव पनप जाता है। ऐसे में जब वो बड़े होते हैं तो हमेशा दूसरे धर्म के लोगों के प्रति सतर्क रहते हैं और संदेह से भरे होते हैं। आरिफ के इन विचारों की कड़ी आलोचना भी होती रहती है।
बता दें कि उदयपुर में मंगलवार शाम को कन्हैया लाल अपनी टेलर की दुकान में काम कर रहे थे, तभी दो मुस्लिम युवक आए और उनसे कपड़े सिलवाने की बात कही। जब कन्हैया उनमें से एक की माप ले रहे थे, तभी उसने अचानक खंजर से हमला बोल दिया। इस बर्बर हमले में कन्हैया लाल की वहीं मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला है कि हत्यारे ने कन्हैया लाल पर 26 बार वार किया था। दोनों हत्यारों- रियाज अंसारी और मोम्मद गौस को उदयपुर से 60 किमी दूर राजसमंद से गिरफ्तार किया गया।
उधर,राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने उदयपुर की घटना को लेकर बताया है, “पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया कि घटना प्रथम दृष्टया आतंक फैलाने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने बताया, दोनों आरोपियों के दूसरे देशों में भी संपर्क होने की जानकारी सामने आई है…अब आगे की जांच एनआईए द्वारा की जाएगी।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उदयपुर में 2 लोगों द्वारा शख्स की गला काटकर हत्या करने के मामले में कहा है, राजस्थान में हत्या एक आतंक है क्योंकि जब आप वीडियो बनाकर किसी का कत्ल करते हैं तो यह आतंक है। उन्होंने आगे कहा, कानून को अपने हाथ में लेना, आप निर्णय और फैसले लेंगे, वो गलत है।
ये भी पढ़ें : उदयपुर कन्हैया लाल हत्याकांड : 5 पुलिस वालों को मिलेगा प्रमोशन, CM गहलोत का बड़ा ऐलान