बहराइच: खाद्यान्न में घटतौली मिलने पर एसडीएम ने निलंबित किया कोटा

बहराइच। कैसरगंज विकास खंड के ग्राम पचंभा का कोटा मंगलवार को एसडीएम ने घटतौली करने में निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने गांव का कोटा दूसरे गांव के कोटेदार के यहां अटैच कर दिया है। कैसरगंज विकास खंड के ग्राम पचंभा के ग्रामीणों ने एसडीएम महेश कुमार कैथल को शिकायती पत्र भेजा था। जिसमें ग्रामीणों …
बहराइच। कैसरगंज विकास खंड के ग्राम पचंभा का कोटा मंगलवार को एसडीएम ने घटतौली करने में निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने गांव का कोटा दूसरे गांव के कोटेदार के यहां अटैच कर दिया है। कैसरगंज विकास खंड के ग्राम पचंभा के ग्रामीणों ने एसडीएम महेश कुमार कैथल को शिकायती पत्र भेजा था।
जिसमें ग्रामीणों का कहना है कि गांव के कोटेदार मुजम्मिल द्वारा खाद्यान्न वितरण में घटतौली की जा रही है। एसडीएम ने पूर्ति निरीक्षक से कोटे की जांच कराई। जांच में शिकायत सही मिला। जिस पर मंगलवार शाम को कोटा निलंबित कर दिया गया है। निलंबित कोटा कहराई गांव से अटैच कर दिया गया है। ग्रामीण अब कहराई गांव से खाद्यान्न की उठान करेंगे।
यह भी पढ़ें:-बहराइच: निलंबन से पूर्व कोटेदार ने मिड डे मील का बेच दिया खाद्यान्न