बरेली: सुपर एक्टिव मोड में बरेली पुलिस, एक ही रात में धर दबोचे 90 वांछित

बरेली। यूपी के बरेली जनपद में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज चार्ज संभालते ही फुल एक्शन मोड में नजर आए। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण व अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव व अद्यावधिक रखने हेतु …
बरेली। यूपी के बरेली जनपद में नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज चार्ज संभालते ही फुल एक्शन मोड में नजर आए। एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने मंगलवार को पुलिस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण व अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव व अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया। साथ ही डीएम शिवाकांत द्विवेदी के साथ बीएड परीक्षा केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में बरेली कॉलेज और अवंती बाई डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। पारदर्शी परीक्षा कराने एवं सभी कमरों में अनिवार्य रूप से सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था के निर्देश दिए।
B. ed परीक्षा के केंद्रों के निरीक्षण के क्रम में आज ssp के साथ बरेली कॉलेज और अवंती बाई डिग्री कॉलेज का निरीक्षण किया। पारदर्शी परीक्षा कराने एवं सभी कमरों में अनिवार्य रूप से cctv कैमरों की व्यवस्था के निर्देश दिए। @CMOfficeUP @UPGovt @ChiefSecyUP @InfoDeptUP pic.twitter.com/tqItzJCOwv
— DM Bareilly (@dmbareilly) June 28, 2022
बता दें कि एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के निर्देशन के क्रम में जनपद बरेली में वांछित/वारंटियों के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एसपी नगर (बरेली) व एसपी रूरल (बरेली) के पर्यवेक्षण में जनपद बरेली से 26 वांछित और 64 वारंटियों समेत कुल 90 वांछित/वारंटियों को अरेस्ट किया गया।
नवागत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक #bareillypolice द्वारा पुलिस कार्यालय में कार्यभार ग्रहण कर पुलिस कार्यालय की विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण व अभिलेखों का अवलोकन कर उनके व्यवस्थित रख-रखाव व अद्यावधिक रखने हेतु निर्देशित किया गया। #UPPolice pic.twitter.com/ZkvMMnD1MP
— Bareilly Police (@bareillypolice) June 28, 2022
नगर क्षेत्र की बात की जाए तो, समस्त थानों में 15 वांछित और 21 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया। सीओ नगर प्रथम में 11, सीओ नगर द्वितीय में 04 और सीओ नगर तृतीय में 21 वांछित/वारंटी को गिरफ्तार किया गया। इस तरह से टॉप तीन थाने बारादरी, कैंट, इज्जतनगर हैं, जिनमें क्रमश : 09, 06 और 06 वांछित/वारंटी गिरफ्तार किए गए। वहीँ, बॉटम तीन थानों में किला, सुभाषनगर और प्रेमनगर हैं, जिनमें क्रमश : 00, 01 और 02 वांछित/वारंटियों के खिलाफ कार्रवाई हुई।
वहीं, ग्रामीण क्षेत्र के सभी थानों से 11 वांछित और 43 वारंटियों को गिरफ्तार की किया गया। सीओ आंवला, सीओ मीरगंज, सीओ फरीदपुर, सीओ बहेड़ी और सीओ नवाबगंज में क्रमश : 16,04,09,12,13 समेत कुल 54 वांछित/वारंटियों को अरेस्ट किया गया। ग्रामीण क्षेत्र में टॉप तीन थाने भोजीपुरा, भमौरा और फरीदपुर हैं, जिनमें क्रमश : 09,07,07 और बॉटम तीन थानों में सिरौली, भुता और देवरनियां शामिल हैं, जहां एक भी वांछित और वारंटी गिरफ्तार नहीं किया गया।
गौरतलब है कि शासन स्तर पर शनिवार रात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण का बरेली से मेरठ तबादला कर दिया गया था। सितंबर 2020 को वह बरेली में तैनात हुए थे। रोहित सिंह सजवाण अब मेरठ में बतौर एसएसपी पारी खेलेंगे। वहीं, उनकी जगह बरेली में तेज तर्रार आईपीएस अफसर सत्यार्थ अनिरुद्ध को बरेली की कमान सौँपते हुए एसएसपी बनाया गया है। वह अभी तक एसआईटी लखनऊ में एसपी पद पर तैनात थे। उन्हें प्रमोट करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर भेजा गया है। आईपीएस अनिरुद्ध पंकज काफी तेज तर्रार आईपीएस माने जाते हैं।
बता दें, कि 69 हजार शिक्षक भर्ती का प्रयागराज में आईपीएस सत्यार्थ अनुरुद्ध पंकज ने ही भंडाफोड किया था। वह 2010 बैच के आईपीएस हैं और मूल रूप से बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले हैं। वह इससे पहले प्रयागराज, मथुरा में बतौर एसएसपी सेवा सेवा दे चुके है।
ये भी पढ़ें : बरेली: IPS सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने संभाला एसएसपी बरेली का पदभार, थानेदारों को लगाई जमकर फटकार