देहरादून: केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में रोपवे निर्माण के लिए डीपीआर तैयार

देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में दो हजार करोड़ की लागत से रोपवे निर्माण करवाया जाएगा। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने दोनों रोपवे की डीपीआर तैयार कर ली है। अब वन भूमि हस्तांतरण के लिए केंद्र के साथ प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पांच और रोपवे के लिए एनएचएआई ने सर्वे …
देहरादून, अमृत विचार। केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में दो हजार करोड़ की लागत से रोपवे निर्माण करवाया जाएगा। नेशनल हाईवे लॉजिस्टिक मैनेजमेंट लिमिटेड ने दोनों रोपवे की डीपीआर तैयार कर ली है। अब वन भूमि हस्तांतरण के लिए केंद्र के साथ प्रक्रिया चल रही है। इसके अलावा पांच और रोपवे के लिए एनएचएआई ने सर्वे का काम शुरू कर दिया है।
उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 22वीं बैठक में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज की अध्यक्षता में उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की 22वीं बोर्ड बैठक में कई प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई, जिनमें सोनप्रयाग से केदारनाथ रोपवे का निर्माण 1200 करोड़ और हेमकुंड साहिब से गोविंदघाट रोपवे का निर्माण 850 करोड़ से किया जाना सुनिश्चति हुआ है।इसके अलावा पंच कोटी से बौराड़ी, बलाटी बैंड से खलिया टॉप, ऋषिकेश से नीलकंठ, औली से गौरसौं और रानीबाग से हनुमान गढ़ी मंदिर के बीच रोपवे के लिए सर्वेक्षण शुरू कर दिया गया है।
दूसरी ओर औली को साहसिक गतिविधियों के लिए ट्रेनिंग हब के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान के लिए 1.50 करोड़ की स्वीकृति दी गई है। वहीं बुग्यालों में ट्रेकिंग को शुरू करने के लिए हाईकोर्ट से अनुमति के लिए गुहार लगाए जाने की बात पर भी विचार हुआ।
बोर्ड बैठक में परिषद के माध्यम से होने वाली विभिन्न गतिविधियों को संचालित करने के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए परिषद की गतिविधियों को संचालित करने के लिए 55 करोड़ के बजट पारित किया गया।
पैराग्लाइडिंग, माउंटेन बाइकिंग, एडवेंचर समिट, स्कीइंग चैंपियनशिप, टिहरी झील महोत्सव, योग महोत्सव के आयोजन का प्रस्ताव बोर्ड में रखा गया। पर्यटन के प्रचार-प्रचार के लिए 30 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया गया है। इस दौरान बैठक में सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पर्यटन पूजा गर्ब्याल, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी (साहसिक विंग) कर्नल अश्विनी पुंडीर, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी पीके पात्रो, केएमवीएन के प्रबंध निदेशक विनीत तोमर, लोक निर्माण विभाग के अपर सचिव अतर सिंह, ऊर्जा विभाग के उप सचिव प्रकाश चंद्र जोशी, बोर्ड के सदस्य जगदीश चंद्रा, बसंत सिंह बिष्ट, किशोर कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।