गोरखपुर : मदरसों में चल रहे मिनी आईटीआई की जांच करने पहुंचे संयुक्त निदेशक

गोरखपुर, अमृत विचार । मंगलवार को संयुक्त निदेशक अल्प संख्यक कल्याण एसएन पांडेय व जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने मदरसों में चल रहे मिनी आईटीआई की जांच की। एसएन पांडेय ने सबसे पहले मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में चल रहे मिनी आईटीआई का गहन निरीक्षण किया। अनुदेशकों को और बेहतर …
गोरखपुर, अमृत विचार । मंगलवार को संयुक्त निदेशक अल्प संख्यक कल्याण एसएन पांडेय व जिला अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी आशुतोष पाण्डेय ने मदरसों में चल रहे मिनी आईटीआई की जांच की। एसएन पांडेय ने सबसे पहले मदरसा दारूल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार में चल रहे मिनी आईटीआई का गहन निरीक्षण किया। अनुदेशकों को और बेहतर व्यवस्था का निर्देश दिया। इसके बाद मदरसा अंजुमन इस्लामिया खूनीपुर व मदरसा मेराजुल उलूम चिलमापुर में चल रहे मिनी आईटीआई का निरीक्षण किया।
इससे पहले सोमवार को संयुक्त निदेशक ने महराजगंज के मदरसों में चल रहे मिनी आईटीआई की जांच की। गोरखपुर मंडल के गोरखपुर सहित देवरिया, महराजगंज व कुशीनगर के जिन मदरसों में मिनी आईटीआई योजना चल रही है। उनकी जांच संयुक्त निदेशक अल्प संख्यक कल्याण एसएन पांडेय कर रहे हैं।
मिनी आईटीआई की जांच के लिए एक प्रारूप भी जारी किया गया है। जो नौ बिंदुओं पर आधारित है। मिनी आईटीआई का संचालन करने वालों को पिछले पांच वर्षों की स्थिति भी बतानी है। जांच के बाद अधिकारी को रिपोर्ट भी पेश करनी होगी। रिपोर्ट एक हफ्ते के अंदर देनी है।
प्रदेश में चल रहे करीब 130 मदरसा मिनी आईटीआई की जांच की जा रही है। जिसमें गोरखपुर मंडल के 17 मदरसा मिनी आईटीआई शामिल हैं। गोरखपुर में सात मिनी आईटीआई का संचालन अलग- अलग मदरसों में होता है। जिनमें तीन मिनी आईटीआई शहर में एवं चार ग्रामीण क्षेत्रों में संचालित हो रहे हैं। सभी मिनी आईटीआई में तीन- तीन ट्रेड में सर्टिफिकेट कोर्स कराया जाता है।
यह भी पढ़ें –काशीपुर: आईटीआई के छात्र की लाठी डंडों से पीटकर हत्या