पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान ने किया अग्निपथ योजना के खिलाफ सर्वदलीय प्रस्ताव लाने का वादा

पंजाब विधानसभा में सीएम भगवंत मान ने किया अग्निपथ योजना के खिलाफ सर्वदलीय प्रस्ताव लाने का वादा

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में मंगलवार को चर्चा के दौरान सीएम भगवंत मान ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सर्वदलीय प्रस्ताव लाने का वादा किया है। अग्निपथ योजना की खिलाफत करने की मांग कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप बाजवा ने भी की है। भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा ने इस कदम का …

चंडीगढ़। पंजाब विधानसभा में चल रहे बजट सत्र में मंगलवार को चर्चा के दौरान सीएम भगवंत मान ने अग्निपथ योजना के खिलाफ सर्वदलीय प्रस्ताव लाने का वादा किया है। अग्निपथ योजना की खिलाफत करने की मांग कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रताप बाजवा ने भी की है। भाजपा विधायक अश्विनी शर्मा ने इस कदम का विरोध किया है। शर्मा ने कहा कि इस मुद्दे पर सदन को गुमराह किया जा रहा है। वहीं ट्रेजरी बेंच और शर्मा के बीच तीखी बहस हुई।

दरअसल सीएम भगवंत मान ने कहा कि हम सैनिकों को किराए पर नहीं रख सकते। केवल 21 साल की उम्र में हम उन्हें पूर्व सैनिक कैसे बना सकते हैं? वे कठोर परिस्थितियों में देश की रक्षा करते हैं, राजनेता कभी सेवानिवृत्त नहीं होते हैं, केवल सैनिक होते हैं, जनता जो सेवानिवृत्त होती है। हमें किराए पर सेना की आवश्यकता नहीं है, अग्निपथ योजना वापस लेनी चाहिए।

ये भी पढ़ें- किसान के बेटे ने बढ़ाई भारत की शान, फेसबुक में पाई करोड़ों रुपये के पैकेज के साथ नौकरी, ठुकरा चुका है गूगल और अमेजन का ऑफर