लखनऊ : सैन्यकर्मी के साथ सेल्फी लेकर युवती ने फोटो वायरल करने की दी धमकी, मांगे 20 लाखे रुपये

लखनऊ : सैन्यकर्मी के साथ सेल्फी लेकर युवती ने फोटो वायरल करने की दी धमकी, मांगे 20 लाखे रुपये

लखनऊ। राजधानी में मेट्रीमोनियल साइट के जरिए एक युवती और सैन्यकर्मी के बीच दोस्ती हुई। मुम्बई में एक मुलाकात के दौरान युवती ने सैन्यकर्मी के साथ सेल्फी ले ली। आरोप है कि सेल्फी को आधार बनाकर युवती ने झूठें मुकदमें में फंसाने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की डिमांड की। इसके बाद से …

लखनऊ। राजधानी में मेट्रीमोनियल साइट के जरिए एक युवती और सैन्यकर्मी के बीच दोस्ती हुई। मुम्बई में एक मुलाकात के दौरान युवती ने सैन्यकर्मी के साथ सेल्फी ले ली। आरोप है कि सेल्फी को आधार बनाकर युवती ने झूठें मुकदमें में फंसाने की धमकी दी और 20 लाख रुपये की डिमांड की।

इसके बाद से मसला मुम्बई पुलिस के पास पहुंचा तो युवती समझौते के लिए दस लाख रुपये की मांगने लगी लेकिन सैन्यकर्मी के पिता रुपयों देने से मना कर दिया। युवती की मंशा को भापने के बाद सैन्यकर्मी के पिता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में तहरीर देते हुए युवती समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है।

सुशांत गोल्फ सिटी थाना क्षेत्र के निलमथा निवासी सैन्यकर्मी की तैनाती जम्मू में हैं। सैन्यकर्मी के पिता का कहना है कि उन्होंने अपने बेटे के रिश्ते के लिए मेट्रीमोनियल साइट पर बायोडाटा डाला था। जिसके बाद उनके बेटे की बातचीत नेहा उर्फ संगीता नाम की लड़की से होने लगी। उन्होंने बताया कि नेहा मुम्बई की रहने वाली है।

फरवरी 2021 को नेहा ने उनके बेटे को मिलने के लिए मुम्बई बुलाया था। जब उनका बेटा नेहा से मिलने मुम्बई पहुंचा था तब नेहा ने बेटे के साथ एक सेल्फी ले ली थी। इस बीच उन्होंने अपने बेटे का रिश्ता कहीं दूसरी जगह तय कर दिया था। जब यह बात नेहा को पता चली तो उसने सेल्फी को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। इसके अलावा दहेज की अधिक मांग करने पर रिश्ता तोड़ने की बात कहकर झूठे मुकदमें में फंसा देने को कहा।

उन्होंने बताया कि नेहा ने मुम्बई की एमआईडीसी कोतवाली में शिकायत दी जहां से सैन्यकर्मी के पास कॉल आई थी। इसके बाद उन्होंने पता चला कि नेहा ने कोतवाली में शिकायत की है। इस बात की जानकारी होने पर पीड़ित परिवार एमआइडीसी पुलिस स्टेशन मुंबई पहुंचा। जहां पुलिसकर्मियों की मौजूदगी में नेहा समझौते का दबाव बनाने लगी।

इस दौरान नेहा ने 20 लाख रुपये की मांग की लेकिन वह दस लाख रुपये में मामला खत्म करने पर आड़ गई। इसी बीच पीड़ित परिवार बहाना करके वहां से निकला और लखनऊ पहुंचा। इसके बाद सैन्यकर्मी के पिता ने सुशांत गोल्फ सिटी थाने में नेहा, प्रियंका और साथी विश्वनाथ के खिलाफ तहरीर देकर मुकदमा दर्ज करवाया है।

यह भी पढ़ें- नैनीताल: फेसबुक पर लड़की बनकर दोस्ती की, अब कर रहा ब्लैकमेल

ताजा समाचार

मुरादाबाद: हत्याकांड में सेवानिवृत्त बैंक मैनेजर की भूमिका संदिग्ध, शुरू हुई जांच
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर कई ट्रेनें लेट, जमा हुई भीड़, पुलिस ने कहा- भगदड़ जैसे बने हालात, रेलवे ने किया इनकार
रामपुर: वीर बहादुर स्पोटर्स कॉलेज गोरखपुर ने रायबरेली को 6-0 से दी करारी शिकस्त
शाहजहांपुर: सहकारी समिति के गोदाम में सचिव का शव फंदे से लटका मिला
चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को चार विकेट से हराया, ऋतुराज और रचिन ने जड़े अर्धशतक
दूसरों का स्वास्थ्य सुधारने में बिगड़ रही नर्सों के बच्चों की सेहत, बढ़ रहा आक्रोश, जानिए क्या बोले राजकीय नर्सेज संघ के महामंत्री