बरेली: डिप्टी सीएम की लताड़ के बाद दौड़े सीएमओ, देखी आरोग्य स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था

बरेली: डिप्टी सीएम की लताड़ के बाद दौड़े सीएमओ, देखी आरोग्य स्वास्थ्य मेला की व्यवस्था

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अफसरों की कार्यशैली के भी क्या कहने, जब तक माननीय की लताड़ न मिले तब तक व्यवस्थाओं का जायजा लेने की जहमत नहीं उठाते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को देखने को मिला। दोपहर 1 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने पुलिस लाइन व सिविल लाइंस स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में …

बरेली, अमृत विचार। सरकारी अफसरों की कार्यशैली के भी क्या कहने, जब तक माननीय की लताड़ न मिले तब तक व्यवस्थाओं का जायजा लेने की जहमत नहीं उठाते हैं। ऐसा ही कुछ रविवार को देखने को मिला। दोपहर 1 बजे मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बलवीर सिंह ने पुलिस लाइन व सिविल लाइंस स्थित स्वास्थ्य केंद्रों में आयोजित मुख्यमंत्री आरोग्य मेला का निरीक्षण किया। यहां पर चिकित्सा प्रभारी समेत अन्य स्टाफ मौजूद मिला।

शनिवार को डिप्टी सीएम एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने दोनों ही स्वास्थ्य केंद्रों का औचक निरीक्षण किया था, इस दौरान यहां केंद्रों पर ताला लटका मिला था। सिविल लाइंस स्वास्थ्य केंद्र से स्टाफ नदारद मिला था। इस पर उन्होंने सीएमओ को फटकार लगाई थी। सीएमओ ने रविवार को दोनों ही केंद्रों पर अधिकारी-कर्मचारियों को निर्धारित समय पर उपस्थिति और मरीजों को उचित इलाज देने के आदेश जारी किया। इस संबंध में सीएमओ ने बताया कि दोनों ही स्थानों पर निरीक्षण में सभी कर्मी मौजूद मिले।

71 केंद्रों पर मेले का आयोजन, कोविड डेस्क पर पहुंचे एक हजार मरीज
जिले के 71 स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को आरोग्य मेले का आयोजन हुआ। इनमें 3497 मरीजों को इलाज के साथ परामर्श दिया गया। 1052 मरीज कोविड हेल्प डेस्क पर काउंसिलिंग के लिए पहुंचे। गर्मी के चलते मरीज त्वचा संबंधी रोगों की चपेट में अधिक आ रहे हैं। मेले में त्वचा रोगों से ग्रसित 804 मरीजों को इलाज दिया गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: यू-डायस डाटा फीडिंग में फिसड्डी जनपद, बीईओ से मांगा स्पष्टीकरण

ताजा समाचार

शाहजहांपुर: नशे में धुत पिता ने बेटे की गर्दन पर रखा पैर, मासूम की दर्दनाक मौत
IPL 2025, CSK vs SRH : सनराइजर्स हैदराबाद ने दमदार बल्लेबाजी कर चेन्नई को 5 विकेट से हराया, CSK ने गंवाया 7वां मुकाबला
Lucknow Crime News : झगड़े की सूचना पर पहुंची पीआरवी टीम पर हमला, दी धमकी
UP Board Exam Result 2025 : दसवीं में 96.67 प्रतिशत अंक पाकर आकांक्षा ने प्रदेश आठवें स्थान पर
होटल वियाना में बिना सूचना के रह रहे थे ओमान के पांच नागरिक : रूकने का नहीं बता सके कारण, होटल मालिक समेत दो पर रिपोर्ट दर्ज
Pahalgam Terror Attack : पांच पाकिस्तान भेजे गये, तीन नागरिकों को नोटिस, एलआईयू की टीम लगातार कर रही निगरानी