हल्द्वानी: उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या 25 लाख के पार

हल्द्वानी: उत्तराखंड में तीर्थ यात्रियों की संख्या 25 लाख के पार

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि उत्तराखंड में इस यात्रा सीजन में तीर्थ यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या 25 लाख के पार हो गई है। इसके आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने शुक्रवार को जारी किए। इनमें सबसे ज्यादा तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 …

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि उत्तराखंड में इस यात्रा सीजन में तीर्थ यात्रियों और दर्शनार्थियों की संख्या 25 लाख के पार हो गई है। इसके आंकड़े श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति ने शुक्रवार को जारी किए। इनमें सबसे ज्यादा तीर्थयात्री श्री बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।

श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के अनुसार, श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 8 मई को खोले गए थे, तब से 24 जून की शाम तक 839539 तीर्थयात्री दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। जबकि शुक्रवार शाम चार बजे तक बदरीनाथ धाम में 6205 श्रद्धालु पहुंचे थे। श्री केदारनाथ धाम के कपाट 6 मई को खोले गए थे, जहां 24 जून की शाम तक 789273 श्रद्धालु पहुंचे हैं इनमें हेलीकॉप्टर से आए 80301 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। इस दिन शाम चार बजे तक 5315 श्रद्धालु भगवान श्री केदारनाथ के दर्शनों के लिए पहुंचे।

श्री गंगोत्री धाम और श्री यमुनोत्री धाम के कपाट 3 मई को खुले थे। कपाट खुलने की तिथि से इस दिन तक श्री गंगोत्री धाम में
416583 श्रद्धालु तो श्री यमुनोत्री धाम में 322492 श्रद्धालु पहुंच चुके थे। शुक्रवार शाम चार बजे तक श्री गंगोत्री धाम में दर्शन हेतु 4464 श्रद्धालु तो श्री यमुनोत्री धाम में 1780 श्रद्धालु पहुंच चुके थे।

समिति के अनुसार, 24 जून की शाम तक श्री बदरीनाथ-केदारनाथ पहुंचने वाले कुल तीर्थयात्रियों की संख्या 1628812 तो श्री गंगोत्री-यमुनोत्री पहुंचे तीर्थ यात्रियों की संख्या 739075 रही। उत्तराखंड चारधाम में 2367887 से ज्यादा श्रद्धालु पहुंच चुके थे। वहीं, श्री हेमकुंड साहिब लोकपाल तीर्थ के कपाट 22 मई को खोले गए थे, तब से 24 जून तक 135930 श्रद्धालु यहां दर्शनों के लिए पहुंच चुके हैं। विगत 20 जून को श्री हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के कारण कुछ समय के लिए यात्रियों को अस्थायी तौर पर कुछ पड़ावों पर रोका गया था, लेकिन अब यात्रा नियमित हो गई है।

ताजा समाचार

सीतापुर: दो किशोरों के विवाद में चले लाठी-डंडे चले, एक की मौत, आठ लोग गंभीर रूप से घायल
AKTU Admission: CUET के जरिए होगा B.Tech में एडमिशन, हर बार खाली रह जाती है आधी से ज्यादा सीट्स 
Swiss Open : शंकर सुब्रमण्यम ने विश्व के नंबर-2 खिलाड़ी एंटोनसेन को उलटफेर का शिकार बनाया 
पीलीभीत: बसें सीज होने से मजदूर हुए पैदल, किराया ना मिलने पर हाईवे पर हंगामा
CM Yogi: यूपी में किया भ्रष्टाचार तो सात पुष्ते रखेंगी याद, इनवेस्ट यूपी की कमान अपने हाथ में होने का दावा करता था जैन
CM योगी ने राम मंदिर और हनुमानगढ़ी में की पूजा-अर्चना, कहा- अयोध्या भारत के सनातन धर्म की आधारभूमि है