बहराइच: अमृत विचार का असर, फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी करने वाले दलाल के विरुद्ध आरटीओ ने दर्ज कराया मुकदमा

बहराइच। फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी करवाकर डीसीएम छुड़वाने वाले दलाल के विरुद्ध आरटीओ ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में विभाग में पैठ जमाए अन्य दलालों में हड़कंप है। मालूम हो कि इस खबर को गुरुवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था। दरगाह क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व सहायक …
बहराइच। फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी करवाकर डीसीएम छुड़वाने वाले दलाल के विरुद्ध आरटीओ ने दरगाह थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। ऐसे में विभाग में पैठ जमाए अन्य दलालों में हड़कंप है। मालूम हो कि इस खबर को गुरुवार के अंक में प्रमुखता से खबर प्रकाशित किया था।
दरगाह क्षेत्र में डेढ़ माह पूर्व सहायक अंभागीय परिवहन अधिकारी ने एक डीसीएम को पकड़ा था। ओवर लोड के चलते वाहन का चालान कर उसे सालारगंज चौकी के सुपुर्द कर दिया था। वाहन मालिक राजेंद्र पांडेय ने कार्यालय जाकर वाहन छुड़ाने की प्रकिया शुरू की तो शहर के मोहल्ला बड़ीहाट निवासी दलाल जीशान मिल गया।
उसने खाते में 54 हजार रुपए आरटीजीएस कराया। साथ ही आठ हजार रुपए नकदी लेकर फर्जी रिलीज ऑर्डर बना कर वाहन चौकी से छुड़वाया। इसके बाद चालक को वाहन दे दिया। चार दिन उसी वाहन को पुनः एआरटीओ ने पकड़ा लिया।
तब मामले का खुलासा हुआ। इस खबर को अमृत विचार अखबार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया। साथ ही पोर्टल पर भी चलाया। खबर का संज्ञान लेते हुए दलाल के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए। आरटीओ ओपी सिंह ने दरगाह थाने में जीशान के विरुद्ध मुकदमा दर्ज करवाया है। मुकदमा दर्ज होने से अन्य दलालों में हड़कंप मच गया है।
पढ़ें-बहराइच: फर्जी रिलीज ऑर्डर जारी कर दलाल ने चौकी से छुड़वाया गाड़ी, दोबारा पकड़े जाने पर हुआ खुलासा