हल्द्वानी: दहेज के लिए ससुरालियों ने पैदा नहीं होने दिया बच्चा, बहू को घर से निकाला

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बहू ने अपने ससुरालियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लाइन नंबर छह आजाद नगर निवासी सौफिया पुत्री अब्दुल रशीद ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 11 जुलाई 2020 को तनसीर अहमद …
हल्द्वानी, अमृत विचार। एक बहू ने अपने ससुरालियों पर बेहद गंभीर आरोप लगाए हैं। महिला की तहरीर पर बनभूलपुरा पुलिस ने ससुरालियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लाइन नंबर छह आजाद नगर निवासी सौफिया पुत्री अब्दुल रशीद ने पुलिस को बताया कि उसका विवाह 11 जुलाई 2020 को तनसीर अहमद पुत्र हसीन अहमद निवासी रहीमियां मस्जिद गौजाजाली से हुआ था। विवाह में परिजनों ने हैसियत के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन कम दहेज लाने के लिए ससुराली उस पर तंज कसने लगे। उस पर 10 लाख रुपए लाने के लिए दबाव बनाया जाने लगा।
महिला का आरोप है कि ससुराली जिद पर अड़ गए कि जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी, तब तक इसका बच्चा भी नहीं होने देंगे। महिला ने अपने पति और जेठानी के बीच भी अवैध संबंध का आरोप लगाया और कहा कि जब उसने उन दोनों को रंगेहाथ पकड़ लिया तो ससुराली पर उस पर बरस पड़े और उसे घर से निकाल दिया।