खटीमा: चकरपुर की बिजली लोहियाहेड लाइन से न जुड़ने से भड़के व्यापारी

खटीमा, अमृत विचार। उद्योग व्यापार मंडल चकरपुर ने कस्बे की बिजली आपूर्ति लोहियाहेड की लाइन से जोड़ने में हो रही देरी और विभाग की उदासीनता पर गहरा रोष जताया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी ने एसडीओ को ज्ञापन भेजकर तत्काल बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। उन्होंने लोहियाहेड से लाइन न जोड़ने पर …
खटीमा, अमृत विचार। उद्योग व्यापार मंडल चकरपुर ने कस्बे की बिजली आपूर्ति लोहियाहेड की लाइन से जोड़ने में हो रही देरी और विभाग की उदासीनता पर गहरा रोष जताया है। व्यापार मंडल अध्यक्ष गणेश जोशी ने एसडीओ को ज्ञापन भेजकर तत्काल बिजली आपूर्ति सुचारू करने की मांग की है। उन्होंने लोहियाहेड से लाइन न जोड़ने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।
ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष ने कहा है कि भीषण गर्मी में कस्बा क्षेत्र में बिजली की आंख मिचौली से लोग त्रस्त हैं। आरोप लगाया कि चकरपुर कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में दिन में दो या तीन घंटे बिजली रह रही है। वहीं रात में भी यही हाल है। विभागीय अधिकारियों से कई बार संपर्क कर शिकायत की गई। पूर्व में चकरपुर क्षेत्र की बिजली को लोहियाहेड लाइन से जोड़ा गया था, बाद में कुछ कमी का हवाला देकर उसे हटा दिया गया।
बाद में संपर्क करने पर विभागीय अधिकारियों द्वारा कहा गया कि 15 दिन में लाइन को लोहियाहेड से जोड़कर व्यवस्था को ठीक कर दिया जाएगा। लेकिन चार माह बीतने के बाद भी लाइन सुचारू नहीं हो पाई है। इससे क्षेत्र में बिजली व्यवस्था में सुधार नहीं आ पा रहा है। उन्होंने जल्द व्यवस्था में सुधार न होने पर आंदोलन की चेतावनी दी है।