Jaideep Ahlawat ने Sonali Bendre के साथ हम्मा हम्मा गाने पर किया डांस

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत ने सोनाली बेन्द्रे के साथ हम्मा-हम्मा गाने पर डांस किया है। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत हमेशा सीरियस रोल में नजर आते हैं। वह इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।जयदीप, सोनाली बेंद्रे के साथ ‘हम्मा हम्मा’ पर डांस करते नजर …
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता जयदीप अहलावत ने सोनाली बेन्द्रे के साथ हम्मा-हम्मा गाने पर डांस किया है। अमेजॉन प्राइम पर रिलीज वेब सीरीज पाताल लोक फेम जयदीप अहलावत हमेशा सीरियस रोल में नजर आते हैं। वह इन दिनों अलग ही अंदाज में नजर आ रहे हैं।जयदीप, सोनाली बेंद्रे के साथ ‘हम्मा हम्मा’ पर डांस करते नजर आ रहे हैं।
दोनों का मस्ती भरा वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों एक पार्टी में जमकर ठुमके लगा रहे हैं। जयदीप-सोनाली का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। उनके डांस को देख वहां मौजूद लोग खूब एंजॉय कर रहे हैं और तालियां बजा रहे हैं। अब तक हजारों लोग उनके वीडियो को लाइक कर चुके हैं।
जयदीप अहलावत के वर्क फ्रंट की बात की जाए तो उन्होंने गैंग्स ऑफ वासेपुर में छोटा सा किरदार निभाया था। लेकिन इसमें उनके काम को बहुत पसंद किया गया। इसके बाद वह गब्बर इज बैक, रईस, राजी जैसी कई बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। लेकिन उनके करियर का सबसे बड़ा ब्रेक थ्रू 2020 में अमेजॉन प्राइम पर आई वेब सीरीज पाताल लोक रही। जिसमें उन्होंने पुलिस इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी का किरदार निभाया था। इस रोल में उन्हें खूब पसंद किया गया था।
यह भी पढ़ें:-जयदीप अहलावत और जीशान अय्यूब की जोड़ी जी5 के इस वेबसीरीज में आएंगी नजर