अयोध्या: राम मंदिर की पहली मंजिल पर लगेंगे 14 दरवाजे, डिजाइनिंग के लिए विशेषज्ञों से ली गई राय

अयोध्या: राम मंदिर की पहली मंजिल पर लगेंगे 14 दरवाजे, डिजाइनिंग के लिए विशेषज्ञों से ली गई राय

अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर की तीन मंजिला इमारत में फर्स्ट प्लोर पर 14 दरवाजे लगाए जाएंगे। गर्भगृह के दरवाजे के अलावा 13 और दरवाजों पर किस तरह की डिजाइनिंग होगी। इस बात पर राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में चर्चा हुई। साथ ही गर्भगृह के फर्स की सजावट व मार्बल पर किस तरह की …

अयोध्या। अयोध्या राम मंदिर की तीन मंजिला इमारत में फर्स्ट प्लोर पर 14 दरवाजे लगाए जाएंगे। गर्भगृह के दरवाजे के अलावा 13 और दरवाजों पर किस तरह की डिजाइनिंग होगी। इस बात पर राम मंदिर निर्माण समिति की बैठक में चर्चा हुई। साथ ही गर्भगृह के फर्स की सजावट व मार्बल पर किस तरह की नक्काशी की जाए इस पर विशेषज्ञों से राय भी ली गई।

साथ ही मंदिर परिसर में यात्री सुविधा के लिए बनने वाले सुविधा केंद्र बनाना पूरी तरह से फिक्स हो चुका है। आने वाले समय में प्राधिकरण से नक्शा पास कराने के बाद उस पर काम शुरू कर दिया जाएगा। इन सारी बातों की तस्दीक श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने की। श्री मिश्र राम मंदिर निर्माण समिति की दूसरे दिन की बैठक संपन्न होने के बाद पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने बताया सोमवार को राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में मंदिर परिसर का निरीक्षण किया गया। उसके बाद निर्माण कंपनियों से समीक्षा रिपोर्ट ली गई, जिसमें पाया गया कि अब प्लिंथ निर्माण में 7 हजार ब्लॉक्स लग चुके हैं। रोजाना 160 ब्लॉक्स लगाए जा रहे हैं।

निर्माण गति को देखते हुए लग रहा है कि प्लिंथ का निर्माण अगस्त तक हर हाल में पूरा कर लिया जाएगा। अनिल मिश्र ने बताया कि लैंड स्केपिंग बहुत महत्वपूर्ण है। इसके लिए बैठक में चर्चा हुई है। मंदिर प्रारंभ होने से पहले लैंड स्केपिंग पूरी करने पर चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिये 74 दानवीरों ने खोला खजाना, 15 हजार दान दाताओं के चेक हुये बाउंस

ताजा समाचार