पार्टी में दिखना है खूबसूरत, तो मेकअप करते समय अपनाएं यह टिप्स
अक्सर शादी या पार्टि में लड़कियां अपने मेकअप को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित रहती हैं पर जब भी मेकअप करने की बारी आती हैं तो हम कुछ एसी गलतीया कर देते हैं जिससे मेकअप अच्छे से नहीं हो पता हैं। तो आज हम अपके लिए लेके आए है बेस्ट मेकअप टिप्स जिससे आपका मेकअप भी …
अक्सर शादी या पार्टि में लड़कियां अपने मेकअप को लेकर बहुत ज्यादा उत्साहित रहती हैं पर जब भी मेकअप करने की बारी आती हैं तो हम कुछ एसी गलतीया कर देते हैं जिससे मेकअप अच्छे से नहीं हो पता हैं। तो आज हम अपके लिए लेके आए है बेस्ट मेकअप टिप्स जिससे आपका मेकअप भी सेलून जैसे होगा।
क्वालिटी का रखें ध्यान
आपको अपने ब्यूटी प्रोडक्ट्स हाई क्वालिटी के लेने चाहिए। जिसे आपको इस्तेमात करते समय कोई हानि नहीं हो और आप का मेकअप भी अच्छा हो।
अपनी ऐज के अनुसार ही करें मेकअप
आप जब भी मेकअप करें तो अपनी ऐज के हिसाब से मेकअप करे। आपको फाउंडेशन और कंसीलर का प्रयोग अपने उपर ज्यादा नहीं करना चाहिए क्योकिं ये दोंनो स्किन में अलग से नजर आते है। फाउंडेशन को आप अपने चहरे से लेके गले तक लगाए।
रखें नेचुरल आइब्रोज
मेकअप करते समय आप अपनी आइब्रोज पर कुछ भी न लगाए और उसे बिलकुल नेचुरल सिंपल ही रहने दे।
लिपस्टिक ध्यान से लगाएं
लिपस्टिक लगाने से पहले आप अपने होठों पर लिप बाम लगाए और लिपस्टिक लगते समय आप उसे फैलने ना दे और उसे अपने होठों पर ध्यान से लगाए।
पढ़ें-घर पर झटपट बनाएं कॉटेज चीज और चिव्स पैनकेक, जानें रेसिपी