रुद्रपुर: रेस्टोरेंट तोड़फोड़ प्रकरण में दूसरे पक्ष ने भी दर्ज कराई रिपोर्ट

रुद्रपुर, अमृत विचार। ओमेक्स रोड स्थित इंडियन ग्रील फूड रेस्टोरेंट में शनिवार रात हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा नेता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर रेस्टोरेंट स्वामी व स्टॉफ पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच …
रुद्रपुर, अमृत विचार। ओमेक्स रोड स्थित इंडियन ग्रील फूड रेस्टोरेंट में शनिवार रात हुई मारपीट के मामले में दूसरे पक्ष ने भी रिपोर्ट दर्ज कराई है। भाजपा नेता के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर रेस्टोरेंट स्वामी व स्टॉफ पर मारपीट का आरोप लगाया है। तहरीर अनुसार पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रीत विहार निवासी अनिल कुमार ने पुलिस को सौपी तहरीर में बताया कि उसकी पत्नी का 25 मई 2022 को आकस्मिक निधन हो गया था। जिसके बाद वह अपने पांच साल के पुत्र की देखभाल स्वयं करता है। शनिवार को वह अपने पुत्र को साथ लेकर बाजार से घर की तरफ जा रहा था। तभी उसके बेटा कुछ खाने को कहने लगा। जिस पर वह अपने पुत्र को लेकर ओमेक्स रोड पर कुछ खिलाने के लिए इंडियन ग्रील फूड की दुकान पर रुका और अपने पुत्र के लिए मोमो पैक कराने के लिए दुकानदार से कहा। दुकानदार मोमो पैक कर ही रहा था। तभी दुकान का मालिक अंदर से गुस्से में निकला और कहने लगा कि दुकान बंद करने का टाइम हो गया है।
जिस पर अनिल ने कहा कि मेरा बेटा मोमो की जिद कर रहा है। पैक हुए मोमो उसे दे दो। इस पर दुकान मालिक उमेश गड़कोटी एवं कमलेश सिंह ने उसके साथ गाली गलौज करते हुए दुकान के लड़कों के साथ धारदार हथियारों से उस पर हमला कर दिया। जिससे उसे गंभीर चोंटे आ गई। किसी तरह वह अपने बच्चे को लेकर अपनी जान बचाकर वहां से जिला अस्पताल पहुंचा। जहां चिकित्सकों ने उसकी हालत देख उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया।
अनिल ने पुलिस को तहरीर देकर जानमाल का खतरा बताते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर ली है। विवेचक व सिडकुल चौकी प्रभारी पंकज कुमार ने कहा कि मामले में दोनो पक्षों ने रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पुलिस ने दोनों ओर से प्राप्त तहरीर अनुसार रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।