अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिये 74 दानवीरों ने खोला खजाना, 15 हजार दान दाताओं के चेक हुये बाउंस

अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिये 74 दानवीरों ने खोला खजाना, 15 हजार दान दाताओं के चेक हुये बाउंस

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं ने दिल खोलकर दान दिया है। एक ऑडिट के मुताबिक अब तक 3400 करोड़ रुपये की समर्पण निधि मन्दिर को मिल चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि देश के 74 दानवीरों ने 1 करोड से भी अधिक की समर्पण निधि ट्रस्ट को दी है। …

अयोध्या। अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए दानदाताओं ने दिल खोलकर दान दिया है। एक ऑडिट के मुताबिक अब तक 3400 करोड़ रुपये की समर्पण निधि मन्दिर को मिल चुकी है। सबसे बड़ी बात यह है कि देश के 74 दानवीरों ने 1 करोड से भी अधिक की समर्पण निधि ट्रस्ट को दी है।

हालांकि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट का मानना है कि आडिट पूरी होने के बाद धनराशि में और भी बढ़ोतरी संभव है। खबर यह भी है कि चेक से समर्पण निधि देने वाले अयोध्या के 2 हजार भक्तों का चेक बाउंस हो गया। मन्दिर निर्माण के लिए 15 जनवरी से 27 फरवरी देश के सभी राज्यों में समर्पण निधि अभियान चलाया गया था। देश के 90 फीसदी जिलों में ऑडिट होने के बाद मार्च में ऑडिट होने तक 3400 करोड रुपये प्राप्त होने की सूचना आई थी। ट्रस्ट कार्यालय के प्रभारी प्रकाश गुप्त भी ऑडिट होने के बाद ही फाइनल आंकड़ों के सामने आने की बात कर रहे हैं।

22 करोड़ रुपये से अधिक के चेक बाउंस

श्रीराम मंदिर के लिए दान करने वालों में लगभग 22 करोड़ रुपये के कई चेक ऐसे भी हैं जो बाउंस हुए हैं। चेक बाउंस कराने वाले सबसे अधिक अयोध्या जिले के लोग हैं। अयोध्या जिले में चेक बाउंस कराने वालों की संख्या 2 हज़ार से अधिक है, जबकि देश भर से आए 15 हज़ार से अधिक लोगों के चेक विभिन्न कारणो से वापस कर दिए गए हैं, जिनमें अकाउंट में बैलेंस नहीं होना भी प्रमुख कारण है।तकनीकी कारणो से बाउंस होने वाले चेक को फिर से बैंक के साथ बैठक करके उन्हे दोबारा रिप्रेजेंट किया जाएगा।

किसने कितने दिया

श्री राम मंदिर के लिए एक लाख रुपये से लेकर 5 लाख रु तक दान करने वालों की संख्या 31 हज़ार 663 है। 5 लाख रुपये से लेकर 10 लाख तक दान करने वालों की संख्या 1,428 है। 10 लाख से लेकर 25 लाख रुपये तक दान करने वालों की संख्या 950 है। 25 लाख से लेकर 50 लाख रुपये दान करने वालों की संख्या 123 है। 50 लाख रुपये से लेकर एक करोड़ रु तक दान करने वालों की संख्या 127 है। एक करोड़ से अधिक का दान करने वालों की संख्या 74 है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: राम मंदिर निर्माण समिति व श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक हुई संपन्न

ताजा समाचार

बाराबंकी: संदिग्ध लाल बैग मामले में आरोपी की मौत, घर के आंगन में फंदे से लटका मिला शव 
IPL 2025: CSK ने टॉस जीतकर पहले किया गेंदबाजी का फैसला, राजस्थान रॉयल्स को थमाई बल्लेबाजी
DC vs SRH : स्टार्क और डुप्लेसी चमके, दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स को सात विकेट से हराया
'आज से मेरा तुम्हारा कोई संबंध नहीं है': कानपुर में युवती का वाट्सएप मैसेज आते ही ITI छात्र ने दी जान, जानिए पूरा मामला
दुधवा में मिला अत्यंत दुर्लभ प्रजाति का लंबी नथनी वाला बेल सांप, वन अधिकारियों ने भारतीय वन्यजीव संरक्षण के लिए बताया महत्वपूर्ण खोज
कासगंज : दमकल नही पहुंची, देवदूत बने ग्रामीणो ने बुझाई गेहूं फसल मे लगी आग