अग्निपथ योजना: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट, रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस बल तैनात

रायपुर। सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में हो रहा है। विरोध के चलते भारत बंद का ऐलान भी कुछ संगठनों ने किया है। ऐसे में अब इस विरोध से दूर रहे छत्तीसगढ़ में भी पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। …
रायपुर। सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की नई अग्निपथ योजना का विरोध देश के कई राज्यों में हो रहा है। विरोध के चलते भारत बंद का ऐलान भी कुछ संगठनों ने किया है। ऐसे में अब इस विरोध से दूर रहे छत्तीसगढ़ में भी पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। सेना में भर्ती के लिए केन्द्र सरकार की अग्निपथ योजना का व्यापक स्तर पर देश के कई राज्यों में विरोध हो रहा है। बिहार समेत अन्य राज्यों में विरोध हिंशक रूप भी ले रहा है। ट्रेन की बोगियों और इंजन को आग के हवाले कर दिया गया है। रेलवे स्टेशनों पर तोड़फोड़ की गई है। सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचाया जा रहा है।
इसको देखते हुए छत्तीसगढ़ में भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। छत्तीसगढ़ में अप्रीय घटना ना हो इस लिए अलर्ट मोड में पुलिस को रखा गया है। बस स्टैण्ड, रेलवे स्टेशन में सुरक्षा बल के जवानों ने मार्च पास्ट किया है।
राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन, बिलासपुर रेलवे स्टेशन समेत सभी छोटे-बड़े रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर भारी संख्या में आरपीएफ, जीआरपी व सुरक्षा बल के अन्य जवानों को तैनात किया गया है। रायपुर रेलवे स्टेशन पर सोमवार को 100 से अधिक संख्या में जवानों ने मार्च पास्ट किया। दुर्ग, बिलासपुर व रायपुर रेलवे स्टेशन पर ज्यादा संख्या में बल तैनात किया गया है।
यह भी पढ़ें- अग्निवीर भर्ती का नोटिफिकेशन हुआ जारी, जानें कब होगा रजिस्ट्रेशन