बरेली: आरआरटी सक्रिय, एमएमयू भी उतरेगी सड़क पर

बरेली: आरआरटी सक्रिय, एमएमयू भी उतरेगी सड़क पर

अमृत विचार, बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एक बार फिर आरआरटी यानि रैपिड रिस्पांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कोरोना जांचों की संख्या बढ़ाने के लिए टीमों को लगाया जाएगा। टीमें शहर में सार्वजिनक …

अमृत विचार, बरेली। जिले में कोरोना संक्रमण के नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ रही है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग सतर्क हो गया है। एक बार फिर आरआरटी यानि रैपिड रिस्पांस टीमों को अलर्ट कर दिया गया है। जिले में कोरोना जांचों की संख्या बढ़ाने के लिए टीमों को लगाया जाएगा। टीमें शहर में सार्वजिनक स्थानों पर लोगों की कोरोना जांच करेंगी।

इसके साथ ही एक बार फिर एमएमयू यानि मेडिकल मोबाइल यूनिट को भी शहर के एयरपोर्ट, फतेहगंज पश्चिमी टोल प्लाजा पर आने-जाने वाले यात्रियों की जांच करने का आदेश दिया गया है। इस संबंध में सर्विलांस सेल प्रभारी डॉ. अनुराग गौतम ने बताया कि आरआरटी को सक्रिय कर दिया गया है। वहीं एमएमयू भी सोमवार से यात्रियों की कोरोना जांच करेगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: आपसी कलह में पत्नी ने की अपने भाई के साथ मिलकर पति की हत्या, जांच में जुटी पुलिस

ताजा समाचार