मुरादाबाद : बाइक लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, आठ वाहन समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद : बाइक लिफ्टर गैंग का भंडाफोड़, आठ वाहन समेत तीन आरोपी गिरफ्तार

मुरादाबाद,अमृत विचार। बीते एक पखवारे से महानगर में सक्रिय वाहन चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ रविवार को मझोला पुलिस ने किया। हत्थे चढ़े तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद हुई। बाइक चोरी की घटनाओं को सिलसिलेवार अंजाम देने के सभी तीन आरोपी कोर्ट में पेश किए गए। वहां से 14 …

मुरादाबाद,अमृत विचार। बीते एक पखवारे से महानगर में सक्रिय वाहन चोरों के एक गिरोह का भंडाफोड़ रविवार को मझोला पुलिस ने किया। हत्थे चढ़े तीन आरोपियों के कब्जे से चोरी की आठ बाइक बरामद हुई। बाइक चोरी की घटनाओं को सिलसिलेवार अंजाम देने के सभी तीन आरोपी कोर्ट में पेश किए गए। वहां से 14 दिन की न्यायिक अभिरक्षा में उन्हें जेल भेज दिया गया।

  • आठ दिनों के भीतर गैंग ने महानगर में चुराई नौ बाइक
  • चकमा देने के लिए चोरी के आरोपी ठेले पर करते थे कारोबार

सिविल लाइंस सीओ आशुतोष तिवारी ने बताया कि उच्चाधिकारियो के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है। मझोला थाने की लाकड़ी फाजलपुर चौकी के प्रभारी स्वामीनाथ को रविवार को मुखबिर से पता चला कि राजन गिरी कालोनी के एक खाली प्लाट में बाइक की ढेर लगी है। बाइक चोरी की होने की आशंका जताई गई। सूचना से उच्चाधिकारियों को अवगत कराने के बाद मझोला थाना प्रभारी धनंजय सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। छानबीन में पता चला कि खाली प्लाट में पड़ी सभी बाइक चोरी की है।

मौके पर मिले.शोहित निवासी कुन्दनपुर लाईनपार थाना मझोला के अलावा गौरव व राहुल पुत्रगण राजेन्द्र सिंह निवासी आफत नगरी नयां गांव थाना मझोला को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पूछताछ में तीनों ने कबूला कि वह वाहन लिफ्टिंग करते हैं। महानगर में विभिन्न क्षेत्रों से उन्होंने कुल नौ बाइक चुराने का दावा किया। एक बाइक सम्भल में बेचे जाने का दावा किया। आठ बाइक मौके से बरामद की गई। गिरोह का चौथा सदस्य फिलहाल फरार है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास में मझोला पुलिस संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। हत्थे चढ़े तीनों आरोपी के खिलाफ वाहन चोरी का अभियोग दर्ज करते हुए पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। तीनों आरोपियों को कोर्ट ने जेल भेज दिया।

शोहित ने खड़ी की चोरों की गैंग
मुरादाबाद : मझोला पुलिस के मुताबिक वाहन चोरों के गिरोह का सरगना शोहित है। उसने सगे दो अन्य भाइयों की मदद से चोरों का गिरोह खड़ा किया। महानगर में महज 15 दिन के भीतर गिरोह के सदस्यों ने ताबड़तोड़ नौ बाइक चुराई। इसमें से एक बाइक बेच भी दी गई है। शेष वाहन बेचने की तैयारी हो रही थी। एक वाहन दस से 15 हजार रुपये के भीतर आरोपी बेचते थे। चोरी के वाहन का नंबर प्लेट बदल कर वह कानून की आंख में धूल झोंकते थे। नंबर प्लेट बदलने के बावजूद पुलिस की नजर गिरोह के सदस्यों पर पड़ गई। पुलिस के मुताबिक आफत नगरी नयां गांव निवासी गौरव व राहुल सगे भाई हैं। वह ठेले लगाकर कारोबार करते हैं। इस दौरान ही मौका ताड़कर वह वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: भाजपा नेताओं के घरों की बढ़ी सुरक्षा, पीआरवी वाहन तैनात

ताजा समाचार

IPL 2025 : हमें कमतर नहीं आंके, टीम में काफी आक्रामकता है...CSK कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने आलोचनाओं को किया खारिज 
Kanpur: मोदी तक पहुंची शहर की बंद मिलों की आवाज, सांसद रमेश अवस्थी ने प्रधानमंत्री से की मुलाकात
Prayagraj News | प्रयागराज में Airforce Chief Engineer की गोली मारकर हत्या.. मचा हड़कंप
शाहजहंपुर: जिला कारागार में जन्मी बच्ची को मिला अनमोल नाम, काटा केक...जिला जज-डीएम और एसपी पहुंचे
Kanpur: व्रत वाली सामग्री में मिलावट पकड़ें, करें कड़ी कार्रवाई... जिलाधिकारी ने अधिकारियों को दिए निर्देश
PAK Vs NZ : मार्क चैपमैन का तूफानी शतक, न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे में पाकिस्तान को मिली 73 रनों से शिकस्त