बहराइच: क्रेडिट कार्ड के लिए दिया खतौनी, दलाल ने निकाल लिया लाखों का कर्जा

बहराइच: क्रेडिट कार्ड के लिए दिया खतौनी, दलाल ने निकाल लिया लाखों का कर्जा

अमृत विचार, बहराइच। दलालों के मकड़जाल में बैंक भी दिनोंदिन फंसते जा रहे हैं। ऋण निकलवाने के नाम पर कमीशन खोरी व फर्जीवाड़ा का मामला भी लगातार उजागर हो रहा है। यहां तक कि किसान को भनक भी नहीं लगती और लाखों पार कर दिए जाते दलालों के द्वारा। मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम …

अमृत विचार, बहराइच। दलालों के मकड़जाल में बैंक भी दिनोंदिन फंसते जा रहे हैं। ऋण निकलवाने के नाम पर कमीशन खोरी व फर्जीवाड़ा का मामला भी लगातार उजागर हो रहा है। यहां तक कि किसान को भनक भी नहीं लगती और लाखों पार कर दिए जाते दलालों के द्वारा। मामला खैरीघाट थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकसाहार के सांवल पुरवा गांव का हैं।

जहां गांव निवासी चिल्लू बेटा छोटे लाल ने पुलिस को तहरीर देकर ग्राम पंचायत के मुड़फोरन पुरवा निवासी दृगपाल यादव बेटा छविनाथ यादव पर आरोप लगाया है कि उसकी खतौनी पर एक लाख छप्पन हजार रुपये निकाल लिए है।किसान ने खैरीघाट थाने पर प्रार्थनापत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित किसान चिल्लू ने बताया है कि दृगपाल यादव आर्यावर्त बैंक शिवपुर में कर्ज निकलवाने का कार्य करता है।

मैंने भी किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए उसको अपनी खतौनी, आधार कार्ड तथा सात हजार रुपये नगद दिया था। काफी दिनों तक दौड़ने के बाद मैं चुप होकर बैठ गया। एक रिश्तेदार की जमानत लेने के लिए जब मैं खतौनी निकलवाने तहसील गया तो पता चला कि मेरी खतौनी बंधक है।

मेरे ऊपर बैंक का 156000 रुपये बकाया है,जबकि कोई पैसा नही निकाला है। पीड़ित ने दो माह पूर्व भी खैरीघाट थाने में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की थी। लेकिन कोई सुनवाई नही हुई। शनिवार को पुनःपीडित ने थाना खैरीघाट में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।

मामले की जानकारी नही

आर्यावर्त बैंक शाखा शिवपुर के प्रबंधक राज कुमार ने बात किया गया तो उन्होंने कहा कि मैंने तीन दिन पूर्व ही कार्यभार संभाला है।मामला मेरे संज्ञान में नही है।जानकारी मिलने पर जांच करवाई जाएगी।

पढ़ें-किसानों को मुफ्त उपलब्ध कराए जाएं खतौनी के फार्म- मंडलायुक्त नवदीप रिनवा